बेंगलुरु: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने के बाद जनता दल (सेक्युलर) में भगदड़ मच गई है. पार्टी के कई मुस्लिम नेताओं ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के वरिष्ठ नेता कुमारस्वामी की इसपर प्रतिक्रिया सामने आ गई है. पत्रकारों द्वारा मुस्लिम नेताओं के जेडीएस […]
बेंगलुरु: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने के बाद जनता दल (सेक्युलर) में भगदड़ मच गई है. पार्टी के कई मुस्लिम नेताओं ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के वरिष्ठ नेता कुमारस्वामी की इसपर प्रतिक्रिया सामने आ गई है. पत्रकारों द्वारा मुस्लिम नेताओं के जेडीएस छोड़ने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि नुकसान का कोई सवाल ही नहीं है. कोई भी इस्तीफा नहीं दे रहा है, कुछ कार्यकर्ता इस्तीफा दे सकते हैं.
कुमारस्वामी ने कहा कि हम जेडीएस-बीजेपी गठबंधन में किसी भी मुस्लिम नेता का अनादर नहीं करेंगे. हमने जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष सीएम इब्राहिम के साथ बीजेपी-जेडीएस गठबंधन पर सभी तरह की बातों पर चर्चा की है. दशहरा उत्सव के बाद जेडीएस-बीजेपी गठबंधन के बारे में और बातचीत होगी, जिसमें सीट बंटवारे पर चर्चा हो सकती है.
वहीं, देश के पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा ने एनडीए के साथ जाने पर कहा है कि मैंने पिछले 10 वर्षों में पहली बार गृह मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा की. मैं इस मुद्दे को लेकर पीएम मोदी से नहीं मिला हूं. मैंने केंद्रीय गृह मंत्री को कर्नाटक की राजनीतिक स्थिति के बारे में भी बताया है. देवेगौड़ा ने आगे कहा कि बीजेपी में शामिल होने से पहले मैंने हमारे 19 विधायकों और 8 एमएलसी के विचार लिए. उन्होंने कहा कि जेडीएस को बीजेपी के साथ गठबंधन करने पर विचार करना चाहिए.
एनडीए में शामिल होने के बाद जेडीएस को लगा बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी