Imran Masood Exclusive: बोटी-बोटी नहीं अब सिर्फ रोटी-रोटी…Imran Masood ने 2024 में बदले अपने सुर

सहरानपुर/नई दिल्ली। Saharanpur Loksabha Seat: उत्तर प्रदेश की सहरानपुर सीट से कांग्रेस ने इमरान मसूद को अपना उम्मीदवार बनाया है। अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले इमरान मसूद ने हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर बीजेपी दोबारा आ गई तो सबसे पहले तुम्हारा और मेरा इलाज करेंगे, इस बात को याद रखना। इससे पहले 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। Inkhabar ने उनके हालिया बयान, बीएसपी से निकाले जाने समेत कई मुद्दों पर बात की है। पढ़िए उनका इंटरव्यू…

सवाल: आप काफी अनुभवी है, क्षेत्र को भी जानते हैं। ये बात कहां से आई कि BJP के आने के बाद सबसे पहले मैं और फिर आपकी बारी?

जवाब: मेरी बात सुनिए! संविधान की बारी है तो हम सबकी बारी है न। मैंने कोई अपने लिए व्यक्तिगत थोड़े न कहा है। मैंने तो सबके लिए कहा है कि संविधान रद्द करने की ये लोग बात कर रहे हैं तो सबकी बारी है। ये सबके अधिकारों को खत्म कर देंगे। बाबा साहेब ने जो अधिकार हमें दिए थे, उन अधिकारों का हनन होना है।

सवाल: क्या इमरान मसूद खुद को बदलने की बात कर रहे हैं? क्योंकि आप तो बोटी-बोटी की बात कर रहे थे।

जवाब: आज रोटी-रोटी की बात कीजिये न। मैं तो सबकी बात कर रहा हूं। मैं राम की भी बात कर रहा हूं, मैं संविधान की भी बात कर रहा हूं। सबसे ऊपर संविधान की बात कर रहा हूं क्योंकि संविधान बचेगा तो देश बचेगा। संविधान बचेगा तो लोकतंत्र बचेगा। अगर लोकतंत्र नहीं रहेगा तो जवाबदेही खत्म हो जाएगी। यह देश तानाशाही बर्दाश्त नहीं कर सकता।

सवाल: इस देश में मुद्दों पर कब चुनाव होगा?

जवाब: चुनाव मुद्दों पर ही हो रहा है। इस देश में इस वक़्त सबसे बड़ा मुद्दा संविधान है। इस देश में सबसे बड़ा मुद्दा नौजवान है। इस देश में सबसे बड़ा मुद्दा उस वक़्त किसान है। इस देश में सबसे बड़ा मुद्दा इसे वक़्त नारी है। ये सारे के सारे जब परेशान होंगे तभी तो देश के अंदर परिवर्तन की आंधी आएगी। आप सोच सकते थे कि बीजेपी के खिलाफ इस तरह का माहौल खड़ा होगा। आज सभी धर्म और जाति के लोग एक ही नारा लगाकर चल रहे हैं।

सवाल: मुद्दे गिनाने तक ठीक लेकिन चुनाव जाति और धर्म पर हो रहा?

जवाब: देश को बांटने का काम इन लोगों ने किया है। नफरत ये लोग फैला रहे हैं। बीजेपी वालों का काम बिना नफरत के चलता नहीं है। ये लोग हिंदू-मुस्लिम करेंगे अगर वो नहीं करेंगे तो फिर क्षेत्रवाद करेंगे। ये कहीं का कहीं बांटकर राजनीति करते हैं। इन्होंने मणिपुर को बर्बाद कर दिया। 83 परसेंट नौजवान डिग्री लेकर अपने घर बैठा हुआ है। जिस देश की आप विकसित भारत का सपना बनाना बता रहे हो। विकसित भारत में 130 करोड़ में से 80 करोड़ को राशन आप दोगे। ये कैसा विकसित भारत है, जहां पर 80 करोड़ को आपको राशन देना पड़ रहा है।

Imran Masood

सवाल: इमरान मसूद राजनीतिक पृष्ठभूमि से आते हैं, अनुभवी भी है फिर उछल-कूद करने की क्या जरूरत पड़ती है?

जवाब: मैं कहां उछल-कूद कर रहा? जब आदमी का वक़्त ख़राब होता है तो उल्टे-सीधे फैसले हो जाते हैं, अब सब ठीक हो गया है। अब मैं जहां हूं, बहुत बढ़िया हूं। मेरे ऊपर गाँधी परिवार और कांग्रेस का आशीर्वाद है।

सवाल: नीतीश कुमार कहते हैं अब यहां से नहीं जायेंगे तो क्या इमरान मसूद भी नहीं जायेंगे?

जवाब: मैं इमरान मसूद हूं, नीतीश नहीं हूं। यहां पर सारे दलित समाज के लोग खड़े हुए हैं। ये लोग समझ गए हैं कि बाबा साहेब का संविधान बचाना जरूरी है। उसके बाद सब बच जाएगा।

सवाल: आपका मुकाबला किससे है?

जवाब: हमारा मुकाबला भाजपा से है लेकिन हमारा मार्जिन बहुत बड़ा है। देखिये मुझे सबका वोट मिल रहा है। दलितों का वोट कभी नहीं मिला मुझे लेकिन इस बार मिल रहा है। मुझे तमाम अगड़ी जातियों का भी वोट मिल रहा है। किसान वोट दे रहे हैं। जब सभी का वोट मिल रहा है तो बाकि मेरा वाला पड़ता ही है।

सवाल: बहन जी( मायावती) की कौन सी बात इतनी बुरी लगी कि छोड़कर आ गए।

जवाब: बहन जी की सब बात अच्छी लगी। मैंने बहन जी को पहले ही कह दिया था कि अगर हम अकेले 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे तो 80 की 80 सीटें हारेंगे। अगर हम गठबंधन में लड़ेंगे और 30 सीट जीत जायेंगे तो आपको पीएम पद का दावेदार पेश कर सकते हैं। मुझे क्या पता था कि मैंने पीएम बनाने की बात की और अगले दिन ही मेरे पास इतना लंबा फर्रा भेज दिया कि आप पार्टी से बाहर। मैंने क्या अनुशासनहीनता की है मुझे पता तो चले। बहन जी को बीजेपी ने बंधक बना लिया है। जो ये चाहते हैं बहन जी वो करती हैं।

also read: Iqra Hasan Exclusive: लंदन नहीं कैराना की बेटी हूं… बीजेपी को हद में रखूंगी- इकरा हसन

 

 

Pooja Thakur

Recent Posts

भारत ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज़ में विजय हासिल की, स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की शानदार पारियां

टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी ने महत्वपूर्ण…

5 hours ago

संसद में धक्का-मुक्की पर स्पीकर ओम बिरला सख्त, अब पार्लियामेंट गेट पर नहीं होगा कोई प्रदर्शन

स्पीकर बिरला ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, इसके तहत अब कोई भी सांसद…

5 hours ago

नहीं पूरा कर पाते न्यू ईयर रेजोल्यूशन, अपनाएं ये टिप्स

नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है।…

5 hours ago

बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी दर्ज कराया केस, कहा- खड़गे जी के साथ बदसलूकी हुई

अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा…

5 hours ago

महाकुंभ से नाविकों के चेहरे पर दौड़ी खुशी की लहर, हुआ किराया में बढ़ोतरी

महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…

5 hours ago

आईपीएल 2025 से पहले चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने RCB पर किया बड़ा खुलासा, वीडियो हुआ वायरल

रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…

5 hours ago