‘ना कोई वकील ना कोई दलील’, रामलीला मैदान से केंद्र पर बरसीं महबूबा मुफ्ती

नई दिल्ली। रामलीला मैदान में हो रही विपक्षी गठबंधन इंडिया की लोकतंत्र बचाओ रैली में पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भाजपा अपने परिवार वालों को नहीं देखती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2 करोड़ नौकरियां नहीं दीं। महबूबा ने आरोप लगाया कि इन्होंने नौजवानों को दंगाई बनाया है। ईडी जैसी जांच एजेंसियों […]

Advertisement
‘ना कोई वकील ना कोई दलील’, रामलीला मैदान से केंद्र पर बरसीं महबूबा मुफ्ती

Arpit Shukla

  • March 31, 2024 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। रामलीला मैदान में हो रही विपक्षी गठबंधन इंडिया की लोकतंत्र बचाओ रैली में पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भाजपा अपने परिवार वालों को नहीं देखती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2 करोड़ नौकरियां नहीं दीं। महबूबा ने आरोप लगाया कि इन्होंने नौजवानों को दंगाई बनाया है। ईडी जैसी जांच एजेंसियों के माध्यम से वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज हमें संविधान बचाना होगा।

क्या बोलीं महबूबा?

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आज देश कठिन दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि बिना किसी जांच के लोगों को जेल में डाला जा रहा है। ये ‘कलयुग का अमृत काल’ है। उन्होंने कहा कि मैं उमर खालिद या मोहम्मद जुबैर के बारे में बात नहीं कर रही हूं। उन्होंने कहा कि मैं आपके चुने हुए प्रतिनिधियों की बात कर रही हूं। ये मेरे लिए आश्चर्य की बात नहीं है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मैं, फारूक अब्दुल्ला तथा उमर अब्दुल्ला तीनों पूर्व मुख्यमंत्री नजरबंद हैं, जो कानून का उल्लंघन करता है वो देशद्रोही है।

Advertisement