• होम
  • देश-प्रदेश
  • न कोई धमाका, न गोलियों का असर, जानें किन ‘ताकतवर’ गाड़ियों में चलते हैं PM मोदी

न कोई धमाका, न गोलियों का असर, जानें किन ‘ताकतवर’ गाड़ियों में चलते हैं PM मोदी

नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, अब वह 74 साल के हो गए हैं. हर कोई पीएम मोदी से जुड़ी जानकारी जानने के लिए उत्सुक है. बहुत कम लोग होंगे जिन्हें इस बात की जानकारी होगी कि पीएम नरेंद्र मोदी की शाही गाड़ी में हमेशा कौन सी महंगी और लग्जरी गाड़ियां खड़ी […]

inkhbar News
  • September 17, 2024 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, अब वह 74 साल के हो गए हैं. हर कोई पीएम मोदी से जुड़ी जानकारी जानने के लिए उत्सुक है. बहुत कम लोग होंगे जिन्हें इस बात की जानकारी होगी कि पीएम नरेंद्र मोदी की शाही गाड़ी में हमेशा कौन सी महंगी और लग्जरी गाड़ियां खड़ी रहती हैं. सुरक्षा में तैनात कारें देखने में भले ही आम लगती हों लेकिन ये कारें सुरक्षा के लिहाज से बेहद खास हैं। इन कारों पर किसी बम धमाके, केमिकल हमले या एके 47 का असर नहीं होता है.

Range रोवर सेंटिनेल

प्रधानमंत्री मोदी को आपने कई बार रेंज रोवर में सफर करते हुए देखा होगा। यह कार रेंज रोवर का आर्म्ड वर्जन है. सुरक्षा के लिहाज से यह कार काफी मजबूत है.

1. इस कार पर बम धमाकों और केमिकल हमलों का भी असर नहीं होता है. रेंज रोवर सेंटिनल में VR8 बैलिस्टिक सुरक्षा है.

2. इस कार में 5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड V8 इंजन है, जो 375bhp की पावर और 508Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

3. इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. कार की स्पीड 218 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है.

Toyota लैंड क्रूज़र

सुरक्षा के लिहाज से प्रधानमंत्री की कार लैंड क्रूजर भी काफी दमदार है. यह एक शानदार और बेहद दमदार एसयूवी है. पीएम की सुरक्षा में तैनात इस कार को खास तौर पर डिजाइन किया गया है.

1. गोलियों के हमले और ग्रेनेड धमाकों का कार पर कोई असर नहीं होता.

2. इस कार का इस्तेमाल कई देशों के राजनेता भी करते हैं. इस एसयूवी की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है.

3. इस गाड़ी में 4.5 लीटर V8 इंजन है जो 260bhp पावर और 650Nm टॉर्क जेनरेट करता है.

BMW 7 सीरीज

1. पीएम मोदी BMW 7 सीरीज प्रधानमंत्री मोदी की पहली आधिकारिक कार थी.

2. इस गाड़ी की बॉडी को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह AK-47 राइफल और ग्रेनेड हमलों का भी असर नहीं होता

3. अगर टायर फट जाए या खराब हो जाए तो भी कार को 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है

4. इस गाड़ी में 6 लीटर V12 इंजन है जो 544bhp पावर और 750Nm टॉर्क जेनरेट करता है

5. इस कार की टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है और 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने में इसे 6.2 सेकंड का समय लगता है

6. इसकी कीमत करीब 2.14 करोड़ है लेकिन पीएम मोदी के लिए कस्टमाइज कराने के बाद इसकी कीमत करीब 10.45 करोड़ हो जाती है.

Mercedes Maybach S650

1. इस कार को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि किसी हमले के दौरान इस कार में आग लगने का खतरा नहीं रहता है

2. armored shell और कांच के कारण यह सेडान गोलियों और 15 किलोग्राम तक TNT हमलों का सामना कर सकती है

3. इस वाहन में जैमर, आपातकालीन स्थिति के लिए ऑक्सीजन कनस्तर और सैटेलाइट फोन भी है, कार में 6 लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन है जो 630bhp की पावर जेनरेट करता है.

4. इस कार की कीमत करीब 12.5 करोड़ रुपये हो सकती है.

Also read…

बर्थडे पर PM मोदी देंगे करोड़ों की सौगात, जानें आज तीन राज्यों के दौरे पर कहां जाएंगे?