नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद छाए हुए हैं. रामनगरी अयोध्या की फैजाबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार लल्लू सिंह को करारी शिकस्त देने वाले अवधेश संसद सत्र के दौरान मीडिया के चहेते बने हुए हैं. इस बीच बुधवार को संसद पहुंचे अयोध्या सांसद अवधेश से मीडिया ने राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने को लेकर सवाल किया. इस दौरान सपा सांसद ने जिस तरह से जवाब दिया वो वायरल हो गया.
दरअसल, एक समाचार एजेंसी के रिपोर्टर अयोध्या (फैजाबाद) सांसद अवधेश प्रसाद से राहुल गांधी को लेकर अंग्रेजी में सवाल किया. इस दौरान अवेधश ने भी अंग्रेजी में ही जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि राहुल गांधी देश के साथ-साथ लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए सबसे सफल विपक्षी नेता होंगे. बता दें कि अवधेश का अंग्रेजी में दिया ये जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्षी नेताओं की पहली पंक्ति में एक साथ बैठे दिखने वाले अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद की जोड़ी अब लोकसभा में भी साथ देखने को मिल रही है. 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में अखिलेश जहां विपक्षी नेताओं की पहली पंक्ति में दिख रहे हैं, इस दौरान अवधेश भी उनके साथ बैठे दिखते हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर विधानसभा से लोकसभा का सफर तय करने वाली इन दो बड़े नेताओं की जोड़ी की काफी चर्चा हो रही है.
अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद का इस्तीफा मंजूर, करहल- मिल्कीपुर में अब होंगे उपचुनाव
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…