नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद छाए हुए हैं. रामनगरी अयोध्या की फैजाबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार लल्लू सिंह को करारी शिकस्त देने वाले अवधेश संसद सत्र के दौरान मीडिया के चहेते बने हुए हैं. इस बीच बुधवार को संसद पहुंचे अयोध्या सांसद अवधेश से मीडिया […]
नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद छाए हुए हैं. रामनगरी अयोध्या की फैजाबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार लल्लू सिंह को करारी शिकस्त देने वाले अवधेश संसद सत्र के दौरान मीडिया के चहेते बने हुए हैं. इस बीच बुधवार को संसद पहुंचे अयोध्या सांसद अवधेश से मीडिया ने राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने को लेकर सवाल किया. इस दौरान सपा सांसद ने जिस तरह से जवाब दिया वो वायरल हो गया.
दरअसल, एक समाचार एजेंसी के रिपोर्टर अयोध्या (फैजाबाद) सांसद अवधेश प्रसाद से राहुल गांधी को लेकर अंग्रेजी में सवाल किया. इस दौरान अवेधश ने भी अंग्रेजी में ही जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि राहुल गांधी देश के साथ-साथ लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए सबसे सफल विपक्षी नेता होंगे. बता दें कि अवधेश का अंग्रेजी में दिया ये जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
#WATCH | On Rahul Gandhi being elected as the LoP in the Lok Sabha, SP MP Awadhesh Prasad says, “No doubt, he will be the most successful Opposition leader for the country as well as save democracy and Constitution.” pic.twitter.com/243Ely9Qra
— ANI (@ANI) June 26, 2024
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्षी नेताओं की पहली पंक्ति में एक साथ बैठे दिखने वाले अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद की जोड़ी अब लोकसभा में भी साथ देखने को मिल रही है. 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में अखिलेश जहां विपक्षी नेताओं की पहली पंक्ति में दिख रहे हैं, इस दौरान अवधेश भी उनके साथ बैठे दिखते हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर विधानसभा से लोकसभा का सफर तय करने वाली इन दो बड़े नेताओं की जोड़ी की काफी चर्चा हो रही है.
अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद का इस्तीफा मंजूर, करहल- मिल्कीपुर में अब होंगे उपचुनाव