कानपुर हिंसा: न डिबेट न कोई कमेंट, बीजेपी प्रवक्ताओं को हाईकमान का निर्देश

नई दिल्ली: बीजेपी प्रवक्ता द्वारा एक निजी चैनल के डिबेट शो में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई टिप्पणी से माहौल गरमाया हुआ है. देश-विदेश से इस मामलें पर रिएक्शन सामने आ रहे है. इस बीच पार्टी एक बार फिर हरकत में आई है. भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में अपने प्रवक्ताओं पर लगाम कसी […]

Advertisement
कानपुर हिंसा: न डिबेट न कोई कमेंट, बीजेपी प्रवक्ताओं को हाईकमान का निर्देश

Girish Chandra

  • June 7, 2022 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: बीजेपी प्रवक्ता द्वारा एक निजी चैनल के डिबेट शो में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई टिप्पणी से माहौल गरमाया हुआ है. देश-विदेश से इस मामलें पर रिएक्शन सामने आ रहे है. इस बीच पार्टी एक बार फिर हरकत में आई है. भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में अपने प्रवक्ताओं पर लगाम कसी है. पार्टी ने अपने प्रवक्ताओं से कानपुर हिंसा और नूपुर शर्मा के मामले पर बयान न देने के लिए कहा है. बीजेपी ने अपने प्रवक्ताओं से कहा है कि वे संवेदनशील मामले पर बोलते समय ध्यान रखें कि किसी धर्म का अपमान न हो.

क्या है मामला

दरअसल, पिछले दिनों बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर पर बयान दिया था. जिसके बाद इसको लेकर विरोध शुरू हुआ. सऊदी समेत कई मुस्लिम देशो से बीजेपी प्रवक्ता के बयान की आलोचना की. मामले को बढ़ता देख पार्टी ने नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया. पार्टी कि और से बयान जारी कर कहा गया कि इस तरह की टिप्पणी भाजपा के मूल विचार के विरोध में है. हालांकि, बाद में प्रवक्ता ने अपने बयान के लिए माफी मांगी और इसे वापस ले लिया.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement