नई दिल्ली. संसदीय मानसून सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. हालांकि इसी बीच में पीएम मोदी से गले भी लगे, जिसे लेकर सदन की स्पीकर सुमित्रा महाजन नाराज हो गई. गौरतलब है कि सदन में राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर पीएम मोदी को घेरा. इसी दौरान उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री अपनी आंख मेरी आखों में नहीं डाल सकते”. राहुल की बात सुनते ही पीएम मोदी तेजी से हंसना शुरू कर दिया.
बता दें कि सदन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर निंदा की. राहुल गांधी पीएम मोदी पर जीएसटी, नोटबंदी, रोजगार और राफेल डील जैसे मुद्दे को लेकर हमलावर नजर आए. वहीं राहुल गांधी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह को लेकर जब बोलना शुरू किया तो सदन में हंगामा मच गया. जिसके बाद स्पीकर सुमित्रा महाजन ने राहुल गांधी को बीच में रोककर कहा कि वे किसी का नाम नहीं ले सकते हैं.
भाषण के दैरान ही राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को गले लगाकर गांधीगिरी भी दिखाई. राहुल गांधी ने कहा कि ‘हिंदू होना क्या है’ सिखाने के लिए वे बीजेपी और पीएम मोदी के बहुत आभारी हैं. राहुल ने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि आप लोग मुझसे बेहद नफरत करते हैं. आप मुझे पप्पु कहते हैं. आगे राहुल ने कहा कि चाहे तो आप मुझे गालियां भी देदें लेकिन मैं दिल से कहता हूं कि मैं आपसे नफरत नहीं करता हूं. इस बयान को देते ही राहुल गांधी सदन में अपनी सीट से खड़े होकर पीएम मोदी के पास पहुंचे और उन्हें गले लगाया.
संसद को गुमराह करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएगी बीजेपी: अनंत कुमार
वीडियो साभार- यो-यो न्यूज
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से ट्यूशन टीचर की हैवानिय तका एक वीडियो सामने आया…
अफगानिस्तान की जेल से एक दिलचस्प घटना सामने आई है. यहां के जेलर को अपनी…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भद्दी खेड़ा गांव के एक शादी समारोह में डीजे…
AIMPLB ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वो अब अदालतों से भीख…
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने एक बड़े हथियार सप्लाई रैकेट का पर्दाफाश…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने 237 सीटों पर जीत हासिल की. इससे यह तय…