नई दिल्ली. संसदीय मानसून सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. हालांकि इसी बीच में पीएम मोदी से गले भी लगे, जिसे लेकर सदन की स्पीकर सुमित्रा महाजन नाराज हो गई. गौरतलब है कि सदन में राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर पीएम मोदी को घेरा. इसी दौरान उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री अपनी आंख मेरी आखों में नहीं डाल सकते”. राहुल की बात सुनते ही पीएम मोदी तेजी से हंसना शुरू कर दिया.
बता दें कि सदन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर निंदा की. राहुल गांधी पीएम मोदी पर जीएसटी, नोटबंदी, रोजगार और राफेल डील जैसे मुद्दे को लेकर हमलावर नजर आए. वहीं राहुल गांधी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह को लेकर जब बोलना शुरू किया तो सदन में हंगामा मच गया. जिसके बाद स्पीकर सुमित्रा महाजन ने राहुल गांधी को बीच में रोककर कहा कि वे किसी का नाम नहीं ले सकते हैं.
भाषण के दैरान ही राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को गले लगाकर गांधीगिरी भी दिखाई. राहुल गांधी ने कहा कि ‘हिंदू होना क्या है’ सिखाने के लिए वे बीजेपी और पीएम मोदी के बहुत आभारी हैं. राहुल ने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि आप लोग मुझसे बेहद नफरत करते हैं. आप मुझे पप्पु कहते हैं. आगे राहुल ने कहा कि चाहे तो आप मुझे गालियां भी देदें लेकिन मैं दिल से कहता हूं कि मैं आपसे नफरत नहीं करता हूं. इस बयान को देते ही राहुल गांधी सदन में अपनी सीट से खड़े होकर पीएम मोदी के पास पहुंचे और उन्हें गले लगाया.
संसद को गुमराह करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएगी बीजेपी: अनंत कुमार
वीडियो साभार- यो-यो न्यूज
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…