अविश्वास प्रस्ताव: संसद में पीएम मोदी से गले लगे राहुल गांधी तो लोग बोले- नाप ली 56 इंच की छाती

मानसून सत्र के दौरन संसद में विश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाषण दिया. इसी बीच वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले लगे जिसे लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स बनने शुरू हो गए. ऐसे में लोगों ने कहा है कि आज राहुल गांधी को पीएम मोदी के 56 इंच के सीने को मापने का मौका मिल गया है.

Advertisement
अविश्वास प्रस्ताव: संसद में पीएम मोदी से गले लगे राहुल गांधी तो लोग बोले- नाप ली 56 इंच की छाती

Aanchal Pandey

  • July 20, 2018 5:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा के मानसून सत्र के दौरन अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भाषण दिया. उसी बीच वे सदन में ही अपनी सीट से उठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले लगे. जिसे देखकर सब दंग रह गए. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस मामले में मीम्स बनाने शुरू कर दिए. कुछ लोगों ने कहा कि आज राहुल गांधी को पीएम मोदी के छप्पन इंच के सीने को नापने का मौका मिल गया. ऐसे में 56 इंच को लेकर आज एक ओर संयोग बैठ रहा है. दरअसल आज तारीख 20/07/2018 है जिसे अगर जोड़े तो इसका योग 56 बैठ रहा है.

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है कि आज पीएम मोदी के पुराने वादों की याद दिलाते हुए कहा है कि इंडिया को बड़ा दिल चाहिए न कि 56 इंच सीना. वहीं कई यूजर्स एक पीएम मोदी और राहुल गांधी का एक कार्टून फोटो शेयर कर रहे हैं जिसपर लिखा ‘नॉट 56’. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि राहुल गांधी अपने बेहतरीन स्पीच के बाद जांचना चाहते है कि अभ भी सीना 56 इंच का है या नहीं.

राहुल गांधी और पीएम मोदी के गले लगने पर एक यूजर ने कहा है कि ‘लेले भाई 56inch कि जादू कि झप्पी’. वहीं एक यूजर ने कहा है कि नापली पीएम मोदी की 56 इंच की छाती. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि ‘राहुल गांधी के मास्टरस्ट्रोक से #56inch की पोल खुल गई’.

अविश्वास प्रस्तावः राहुल गांधी के आंख मारने पर बोले तेजस्वी यादव, सही जगह निशाना लगाया है मेरे दोस्त

संसद में राहुल गांधी के मुस्कुराने वाले बयान पर भड़कीं हरसिमरत कौर, कहा- हमें नशेड़ी बोलने वाले आज खुद कौन सा नशा कर के आए थे

Tags

Advertisement