चंडीगढ़: पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से प्रशासनिक माहौल गरमाया हुआ है। पंजाब पुलिस के साथ- साथ दिल्ली और उत्तराखंड पुलिस भी हाईअलर्ट पर है। इस मामले में अब तक 10 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। सिंगर की हत्या की गुत्थी […]
चंडीगढ़: पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से प्रशासनिक माहौल गरमाया हुआ है। पंजाब पुलिस के साथ- साथ दिल्ली और उत्तराखंड पुलिस भी हाईअलर्ट पर है। इस मामले में अब तक 10 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। सिंगर की हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए SIT ने जांच और तेज कर दी है।
पंजाब पुलिस को मोगा से इस हत्याकांड से जुड़ी एक ऑल्टो कार बरामद हुई है. ऐसी खबरें हैं कि मर्डर करने के बाद इसी कार से हमलावर फरार हुए थे. गाड़ी पर हरियाणा नंबर की प्लेट है, जो फर्जी तरीके से लगाई गई थी। पुलिस ने अब तक इस हत्याकांड से जुड़ी 2 गाड़ियां और 10 लोगों को हिरासत में लिया हैं, जिनमें से 6 को उत्तराखंड पुलिस ने पकड़ा है। शक है कि ये गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के शॉर्प शूटर है। फिलहाल पुलिस उन सभी CCTV फुटेज को खंगाल रही है, जिसमें सिंगर के हत्या से जुड़े तार दिख रहे है।
सिंगर सिद्धू मूसेवाला का पोस्टमॉर्टम कड़ी सुरक्षा के बीच कल मनसा में हो गया है। आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने सिद्धू के शव को परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ कि सिद्धू मूसेवाला को 19 इंजरी हुई थी। साथ ही उनके शरीर से एक बुलेट भी मिली है। डॉक्टरों ने बताया कि मूसेवाला को इंटर्नल इंजरी बहुत हो गई थी, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है।
मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा