AAP से गठबंधन नहीं, केजरीवाल ने पैदा किया मोदी जैसा राक्षस: अजय माकन

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की खबरों पर बोलते हुए दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने किसी प्रकार के गठबंधन से इंकार किया है. माकन ने कहा कि आप और केजरीवाल के साथ कोई गठबंधन नहीं हो सकता है.

Advertisement
AAP से गठबंधन नहीं, केजरीवाल ने पैदा किया मोदी जैसा राक्षस: अजय माकन

Aanchal Pandey

  • June 2, 2018 3:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ गैर एनडीए पार्टियों का एक महागठबंधन बनता दिख रहा है. इसी कड़ी में खबरें आ रही थीं कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच भी लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन हो सकता है. लेकिन दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने ऐसी किसी भी संभावना से इंकार किया है. इसके अलावा माकन ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुख्य संवाददाता अभिनव राजपूत ने इसी कड़ी में एक ट्वीट किया है, जोकि अजय माकन के हवाले से किया गया है. ट्वीट के अनुसार अजय माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ किसी प्रकार के गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं उठता है. साथ ही माकन ने कहा कि केजरीवाल ने ही मोदी नाम के राक्षस को पैदा किया है. हालांकि खुद माकन ने मोदी की तुलना राक्षस से करने वाला एक ट्वीट 01 जून को किया था.

इससे पहले राजनीतिक गलियारों में खबरें आ रही थी कि एक बार फिर से लोकसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हो सकता है. 24 मई को ये खबरें सामने आई थी कि कांग्रेस दिल्ली की तीन लोकसभा सीटों नई दिल्ली सीट से शर्मिष्ठा मुखर्जी, चांदनी चौक से अजय माकन और उत्तर पश्चिम दिल्ली से राजकुमार चौहान को चुनाव लड़ाना चाहती है. इसको लेकर 24 मई को कांग्रेस और आप नेताओं के बीच अनौपचारिक बातचीत हुई थी. आप ने कांग्रेस को दिल्ली की सात में से 2 सीटें देने की पेशकश की थी, लेकिन कांग्रेस तीन सीटें चाहती है.

उत्तर प्रदेशः लोकसभा चुनाव से पहले SP-BSP गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर पड़ सकती दरार

शिमलाः पानी को लेकर युवा कांग्रेस ने किया मुख्यमंत्री आवास पर देर रात प्रदर्शन 

Tags

Advertisement