नोएडा. NMRC नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो ट्रेन का सोमवार से पूरे ट्रैक पर ट्रायल रन शुरू कर दिया गया है. फिलहाल इस रूट के लिए ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन से लेकर नोएडा के सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन तक ही ट्रायल रन किया जा रहा था. यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि वह एक्वा लाइन मेट्रो ट्रेन का सफर अगले महीने से कर सकेंगे.
बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट पर मेट्रो संचालन शुरू करने की घोषणा की थी. हाल में ही एनएमआरसी प्रेस कॉन्फेंस कर जानकारी दी थी कि इसी हफ्ते से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच ट्रायल रन शुरू हो जाएगा. बता दें नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट पर चलने वाली मेट्रो ड्राइवर रहित है. आधुनिकरण के साथ ऑटोमेटिक संचालन के लिए कंप्यूटराइज डाटा लिया जाएगा.
एक्वा लाइन मेट्रो के बारे में
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्वा लाइन मेट्रो के ट्रैक की कुल लंबाई 29.707 किलोमीटर है. इस मेट्रो की सुरक्षा की कमान सीआईसीएस को सौंपी गई है. एक्वा मेट्रो अभी नोएडा सेक्टर-71 से ग्रेटर नोएडा के डेल्टा डिपो स्टेशन तक शुरू होगी. इस रूट में कुल 21 मेट्रो स्टेशन होंगे.
RTI से पूछा पीएम नरेंद्र मोदी के फिटनेस वीडियो का खर्च, PMO ने कहा- एक पैसा भी नहीं
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…