Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो ट्रेन का सफर सितंबर से होगा शुरू, ये है खासियत

नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो ट्रेन का सफर सितंबर से होगा शुरू, ये है खासियत

नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो ट्रेन का ट्रैक ट्रायल रन शुरू हो गया है जिसके बाद सितंबर तक यात्रियों के लिए यह सफर शुरू हो जाएगा. बता दें उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ ने इस मेट्रो संचालन शुरू करने की घोषणा की थी.

Advertisement
Aqua Line Metro
  • August 22, 2018 7:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नोएडा. NMRC नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो ट्रेन का सोमवार से पूरे ट्रैक पर ट्रायल रन शुरू कर दिया गया है. फिलहाल इस रूट के लिए ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन से लेकर नोएडा के सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन तक ही ट्रायल रन किया जा रहा था.  यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि वह एक्वा लाइन मेट्रो ट्रेन का सफर अगले महीने से कर सकेंगे.

बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट पर मेट्रो संचालन शुरू करने की घोषणा की थी. हाल में ही एनएमआरसी प्रेस कॉन्फेंस कर जानकारी दी थी कि इसी हफ्ते से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच ट्रायल रन शुरू हो जाएगा. बता दें नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट पर चलने वाली मेट्रो ड्राइवर रहित है. आधुनिकरण के साथ ऑटोमेटिक संचालन के लिए कंप्यूटराइज डाटा लिया जाएगा.

एक्वा लाइन मेट्रो के बारे में
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्वा लाइन मेट्रो के ट्रैक की कुल लंबाई 29.707 किलोमीटर है. इस मेट्रो की सुरक्षा की कमान सीआईसीएस को सौंपी गई है. एक्वा मेट्रो अभी नोएडा सेक्टर-71 से ग्रेटर नोएडा के डेल्टा डिपो स्टेशन तक शुरू होगी. इस रूट में कुल 21 मेट्रो स्टेशन होंगे.

देश के 150 जिलों में रसोई गैस पाइपलाइन, सीएनजी पंप के 78 ठेकों में अडानी को 13, बीपीसीएल को 11, आईओसी को 7

RTI से पूछा पीएम नरेंद्र मोदी के फिटनेस वीडियो का खर्च, PMO ने कहा- एक पैसा भी नहीं

Tags

Advertisement