नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए से मुकाबला करने का सपना संजोए विपक्ष द्वारा बनाए गए इंडिया गठबंधन के नेताओं के बीच मानों दरार पड़ गई हो। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि मंगलवार यानी 19 दिसंबर को इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई थी। जिसमें नीतीश कुमार, लालू यादव, उद्धव ठाकरे, […]
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए से मुकाबला करने का सपना संजोए विपक्ष द्वारा बनाए गए इंडिया गठबंधन के नेताओं के बीच मानों दरार पड़ गई हो। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि मंगलवार यानी 19 दिसंबर को इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई थी। जिसमें नीतीश कुमार, लालू यादव, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया था। वहीं बैठक में पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी ने पीएम उम्मीदवार के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसको लेकर कई नेताओं के बीच नाराजगी है।
बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारीणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक 29 दिसंबर को बुलाई है। इसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। अब कयास लगाया जा रहा है कि नीतीश कुमार बैठक के दौरान कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं। वहीं राष्ट्रीय कार्यकारीणी में लगभग 99 और राष्ट्रीय परिषद में 200 सदस्य हैं।
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि 19 दिसंबर को हुई इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में ममता बनर्जी द्वारा पीएम उम्मीदवार के लिए मल्लिकार्जुन के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद नीतीश और लालू नाराज हो गए। वहीं दोनों नेताओं ने प्रस वार्ता में भी हिस्सा नहीं लिया। दूसरी वजह है नीतीश कुमार को पहले गठबंधन का संयोजक माना जा रहा था लेकिन अब उनको वो पद भी नहीं दिया गया है। वहीं जेडीयू और आरजेडी नेताओं की मांग है कि नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार घोषित किया जाए।
वहीं मल्लिकार्जुन ने लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम उम्मीदवार के लिए उनका नाम आगे किए जाने पर बोलते हुए कहा कि हमें पहले जीतना होगा। सोचना होगा की जीतने के लिए क्या करना होगा। सांसदों से पहले पीएम पद पर चर्चा करने का कोई मतलब नही है। हम मिलकर चुनाव लड़ेगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन सहयोगियों से राज्य स्तर पर सीट बंटवारे की बातचीत कर देश भर में सार्वजनिक सभाएं करेंगे। ममता बनर्जी के अलावा अरविंद केजरीवाल और ने भी खड़गे के नाम का प्रस्ताव रखा।