नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 के बारे में कहा जाता है कि ये दो बड़े दलों की बैसाखी पर चल रही है। ये दो दल हैं नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी। पिछले साल यानी 2024 में जब तीसरी बार NDA की सरकार बनी थी उसके बाद जो बजट आया था, उसमें बिहार और आंध्र प्रदेश पर पैसों की बारिश हुई थी। लेकिन बजट 2025-26 में ऐसा नहीं हुआ है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा शनिवार-1 फरवरी को पेश किए गए बजट 2025-26 में बिहार को तो खूब सौगात मिली है लेकिन आंध्र प्रदेश के हाथ में कुछ ज्यादा नहीं आया है। जिसके बाद अब विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि मोदी सरकार ने नीतीश कुमार की जेब तो खूब भरी है लेकिन चंद्रबाबू नायडू को झुनझुना पकड़ा दिया है।
बता दें कि विपक्ष ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वो राज्यों के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बजट में विशेष ऐलान करती है। बजट 2025-26 को लेकर भी विपक्षी नेताओं ने ऐसे ही आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कि इस बजट में बिहार को बड़ी सौगात दी गई है क्योंकि वहां पर साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। लेकिन आंध्र प्रदेश में चुनाव नहीं है इसलिए उसे कोई विशेष सौगात नहीं दी गई है।
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में बिहार के लिए सरकार का खजाना खोल दिया है। उन्होंने बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। वित्त मंत्री ने चुनावी राज्य बिहार को जो बड़ी सौगात दी है, उसमें ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, आईआईटी पटना में हॉस्टल की क्षमता बढ़ाने जैसी घोषणाएं शामिल हैं।
Budget 2025: मिडिल क्लास को मिला बड़ा तोहफा, निर्मला सीतारमण ने अब तक किये ये बड़े ऐलान
बिहार पर सौगातों की बारिश, यहां बनेंगे 3 नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट