नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. दस साल में यह पहला मौका है जब भाजपा के पास लोकसभा में बहुमत नहीं है. इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता इंद्रेश कुमार ने आम चुनाव के नतीजों पर भाजपा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सत्ताधारी […]
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. दस साल में यह पहला मौका है जब भाजपा के पास लोकसभा में बहुमत नहीं है. इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता इंद्रेश कुमार ने आम चुनाव के नतीजों पर भाजपा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को ‘अहंकारी’ और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को ‘राम विरोधी’ बताया है. इंद्रेश के इस बयान पर अब जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता खालिद अनवर ने प्रतिक्रिया दी है.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि इंद्रेश कुमार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बड़े नेता हैं. उनके ऊपर तो आतंकवाद और ट्रेन ब्लास्ट के आरोप थे. जब केंद्र में भाजपा की सरकार आई तब जाकर उन्हें मुक्ति मिली. जेडीयू MLC ने कहा कि इन लोगों को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए. अगर चुनाव में भाजपा का बुरा हाल हुआ है तो पार्टी इस पर मंथन करेगी. इस मामले RSS को नहीं पड़ना चाहिए.
बता दें कि गुरुवार को RSS नेता इंद्रेश कुमार जयपुर के नजदीक कानोता में ‘राम रथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह’ को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने इशारों में पक्ष और विपक्ष दोनों को सुना दिया. उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा को अहंकारी और विपक्षी इंडिया गठबंधन को राम विरोधी बताया. इंद्रेश ने अपने बयान में कहा कि जिन्होंने राम की भक्ति की लेकिन उनके अंदर अहंकार आ गया तो प्रभु ने उन्हें 240 पर रोक दिया, जो राम विरोधी थे उन्हें 234 पर रोक दिया. ये प्रभु का न्याय है.
Uttar Pradesh: यूपी में हार के बाद बीजेपी मंथन में जुटी ओबीसी-दलितों ने क्यों छोड़ा साथ