रांची/पटना/नई दिल्ली: साल के अंत यानी दिसंबर में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले सभी दलों ने चुनावी तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी- जेडीयू ने भी झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. जेडीयू ने राज्य में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. हालांकि, […]
रांची/पटना/नई दिल्ली: साल के अंत यानी दिसंबर में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले सभी दलों ने चुनावी तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी- जेडीयू ने भी झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. जेडीयू ने राज्य में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. हालांकि, बिहार की तरह झारखंड में उसके बीजेपी से गठबंधन होने की संभावना कम है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि नीतीश की पार्टी चार महीने बाद झारंखड में एनडीए के खिलाफ लड़ती हुई दिखाई दे सकती है.
जनता दल (यूनाइटेड) की झारखंड यूनिट के नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन नहीं करती है तो उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी.
बता दें कि पिछले दिनों झारखंड बीजेपी के दिग्गज नेता रहे सरयू राय ने पटना स्थित सीएम आवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि सरयू राय अपनी पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा (BJM) का नीतीश की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के साथ गठबंधन करना चाहते हैं. दोनों नेताओं की मुलाकात भी इसी सिलसिले में हुई है.
जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार अगर सरयू राय की पार्टी के साथ मिलकर झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो यह बीजेपी के लिए बड़ा झटका होगा. बीजेपी चाहती है कि असेंबली इलेक्शन में उसकी सीधी लड़ाई इंडिया गठबंधन (जेएमएम-कांग्रेस-राजद) के साथ हो. लेकिन जेडीयू और भारतीय जनतंत्र मोर्चा (बीजेएम) के बीच अगर गठबंधन होता है तो झारखंड की लड़ाई में तीसरे मोर्चे की एंट्री हो जाएगी.
सीएम नीतीश की मिमिक्री कर नप गए लालू के नजदीकी सुनील सिंह! MLC सदस्यता रद्द