नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर पहुंचे हुए हैं. इसी बीच आज यानी मंगलवार को उन्होंने सीपीई (एम) नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात की. सीएम नीतीश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वो विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं. विपक्ष को एकजुट […]
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर पहुंचे हुए हैं. इसी बीच आज यानी मंगलवार को उन्होंने सीपीई (एम) नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात की. सीएम नीतीश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वो विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि सीएम नीतीश ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्षी दलों को एकजुट होकर संविधान की रक्षा करनी चाहिए. उन्होंने पीएम पद की उम्मीदवारी पर कहा कि वो पीएम पद के लिए इच्छुक नहीं हैं. वहीं, नीतीश आज दिल्ली के सीएम केजरीवाल से भी मुलाकात करेंगे.
गौरतलब है कि बिहार के सीएम नीतीश अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए राजधानी दिल्ली (Delhi) आए हुए हैं. नीतीश ने 5 सितंबर को सबसे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने उनके आवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) से भी मुलाकात करेंगे. सीएम नीतीश ने विपक्ष के बाकी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.
वहीं, बिहार के सीएम नीतीश ने कहा कि, चार पार्टी के नेताओं से मिलना ही है, सब से मिलेंगे. कोशिश ये है कि सभी विपक्षी दल साथ रहें, अगर विपक्ष के सब लोग साथ हो जाएंगे तो अच्छा माहौल बन जाएगा.’ उन्होंने आगे कहा कि, ”कोई काम हो रहा है आप बताएं, विकास का कोई काम हो रहा है? रीजनल पार्टी को तो कमजोर करने का काम हो रहा है. पीएम बनने की हमारी कोई इच्छा नहीं है, हमारी इच्छा है अधिक से अधिक विपक्ष एक साथ हो जाए तो अच्छा होगा, हम उसका प्रयास करेंगे.