पटना। चुनावी रणनीतिकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच वार-पलटवार जारी है। दोनों पुराने मित्र एक दूसरे-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच नीतीश कुमार ने पीके पर आरोप लगाया था कि वो उनकी पार्टी जेडीयू का विलय कांग्रेस में कराना चाहते थे, जिसपर अब प्रशांत किशोर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश जी पर अब उम्र का असर दिखने लगा है।
प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार पर उम्र का असर दिख रहा है। वो बोलना कुछ चाहते हैं, लेकिन मुंह से कुछ और निकल जाता है। प्रशांत ने आगे कहा कि अगर मैं बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रहा होता, तो मैं कांग्रेस को मजबूत करने की बात क्यों करता? नीतीश जी इस समय भ्रमित हैं, वे राजनीतिक रूप से अलग-थलग होते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ऐसे लोगों से घिरे हैं, जो बिल्कुल भरोसेमंद नहीं हैं।
बता दें कि इससे पहले प्रशांत किशोर ने अपनी जनसुराज यात्रा के दौरान दावा किया था कि नीतीश कुमार ने उन्हें घर पर बुलाया था। किशोर ने कहा कि नीतीश जी ने उन्हें घर पर बुलाकर कहा कि आप हमारे उत्तराधिकारी हैं, यह सब क्यों कर रहे हैं। आइए हमारी पार्टी में शामिल हो जाइए। हमने उनकी सारी बातें सुनी। लोगों ने मुझे खूब गालियां दी कि आप उनसे क्यों मिलने गए थे, मैं नीतीश जी को बताने गया था कि आप मुझे कितना भी बड़ा प्रलोभन दे दीजिए, मैं जनता से किए वादे से पीछे नहीं हटूंगा।
गौरतलब है कि प्रशांत किशोर के दावे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मैंने कोई ऑफर नहीं दिया था। वो ऐसे ही बोलते रहते हैं। उनकी जो मर्जी बोलते रहें। उनका कोई ठिकाना नहीं है। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो इस समय आरजेडी और जेडीयू का विरोध कर रहे हैं, इसका मतलब यही है कि वो बीजेपी के साथ काम कर रहे हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…