पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. महिलाओं पर विवादित बयान देने के बाद गुरुवार को सीएम नीतीश की विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से तीखी नोंकझोंक हो गई. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को खूब सुनाया. इस बीच जीतनराम मांझी ने शुक्रवार को मीडिया […]
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. महिलाओं पर विवादित बयान देने के बाद गुरुवार को सीएम नीतीश की विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से तीखी नोंकझोंक हो गई. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को खूब सुनाया. इस बीच जीतनराम मांझी ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर नीतीश पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री के खाने में कोई विषैला पदार्थ मिला रहा है. नीतीश को गद्दी से हटाकर किसी और को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बड़ी साजिश रची जा रही है.
जीतनराम मांझी ने राजधानी पटना में मीडिया के सामने कहा कि विषैला पदार्थ खाने की वजह से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज-कल इस तरह की हरकते कर रहे हैं. वह कभी विधानसभा के अंदर महिलाओं पर विवादित टिप्पणी कर देते हैं तो कभी वे मंत्री अशोक चौधरी के पिता को श्रद्धांजलि देने की बजाय जिंदा मंत्री पर ही फूल चढ़ा देते हैं.
इससे पहले गुरुवार को बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि जीतनराम मांझी मेरी मूर्खता की वजह से बिहार के मुख्यमंत्री बने. सीएम के इस बयान के खिलाफ मांझी आज विधानसभा के बाहर धरना दे रहे हैं. इस विरोध-प्रदर्शन में भाजपा भी उनके साथ ही. राज्य के विपक्षी दलों ने नीतीश के बयान को दलित नेता का अपमान बताया है.
वहीं, जीतनराम मांझी के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है. उनके दल और गठबंधन के लोग साजिश रच रहे हैं. मांझी ने आज जो खुलासा किया है उसपर जल्द उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.