नीतीश कुमार करेंगे खेला.. बीजेपी के इस बागी नेता से की मुलाकात, टेंशन में नड्डा!

पटना: बीते दिनों बिहार से एक दिलचस्प सियासी तस्वीर सामने आई. झारखंड बीजेपी के दिग्गज नेता रहे सरयू राय ने पटना स्थित सीएम आवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि सरयू राय अपनी पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा (BJM) का नीतीश की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के साथ गठबंधन करना […]

Advertisement
नीतीश कुमार करेंगे खेला.. बीजेपी के इस बागी नेता से की मुलाकात, टेंशन में नड्डा!

Vaibhav Mishra

  • July 15, 2024 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

पटना: बीते दिनों बिहार से एक दिलचस्प सियासी तस्वीर सामने आई. झारखंड बीजेपी के दिग्गज नेता रहे सरयू राय ने पटना स्थित सीएम आवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि सरयू राय अपनी पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा (BJM) का नीतीश की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के साथ गठबंधन करना चाहते हैं. दोनों नेताओं की मुलाकात भी इसी सिलसिले में हुई है. मालूम हो कि इस साल के अंत में झारंखड में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं.

बीजेपी को झटका देंगे नीतीश?

जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार अगर सरयू राय की पार्टी के साथ मिलकर झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो यह बीजेपी के लिए बड़ा झटका होगा. बीजेपी चाहती है कि असेंबली इलेक्शन में उसकी सीधी लड़ाई इंडिया गठबंधन (जेएमएम-कांग्रेस-राजद) के साथ हो. लेकिन जेडीयू और भारतीय जनतंत्र मोर्चा (बीजेएम) के बीच अगर गठबंधन होता है तो झारखंड की लड़ाई में तीसरे मोर्चे की एंट्री हो जाएगी.

सरयू राय के बारे में जानिए….

बता दें कि सरयू राय झारखंड बीजेपी के दिग्गज नेता रहे हैं. वे राज्य सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. राय ने 5 साल पहले बीजेपी छोड़ दी थी. इसके बाद 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने तत्कालीन रघुबर दास के खिलाफ ताल ठोकी थी. सरयू राय ने चुनाव में रघुबर दास को हराकर राज्य की सियासत में सनसनी पैदा कर थी. इसके बाद उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी बनाई, जिसका नाम भारतीय जनतंत्र मोर्चा रखा.

यह भी पढ़ें

सम्राट चौधरी पर एक्शन की तैयारी में बीजेपी! हाथ से जाएगी प्रदेश अध्यक्ष की कमान

Advertisement