पटना: लोकसभा चुनाव-2024 का कल यानी 4 जून को रिजल्ट आएगा. इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच दिल्ली में हुई इस मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. सियासी गलियारों में चुनाव परिणाम से ठीक एक दिन पहले हुई इस […]
पटना: लोकसभा चुनाव-2024 का कल यानी 4 जून को रिजल्ट आएगा. इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच दिल्ली में हुई इस मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. सियासी गलियारों में चुनाव परिणाम से ठीक एक दिन पहले हुई इस मुलाकात के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये चर्चा भी है कि प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में नीतीश कुमार डिप्टी पीएम की भूमिका में दिख सकते हैं.
बता दें कि नीतीश कुमार पिछले करीब 18 साल से बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हैं. नीतीश पहले 2005 से लेकर 2014 तक 9 सालों तक सीएम रहे. इसके बाद 2015 से लेकर अब तक वे बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर जमे हुए हैं. बिहार के विपक्षी दलों के नेता अक्सर नीतीश के सीएम पद से हटने की भविष्यवाणी करते रहते हैं. 73 साल के हो चुके नीतीश कुमार के स्वास्थ्य खराब होने की भी खबरें आती रहती हैं. इस बीच अब उनके बिहार की राजनीति छोड़ दिल्ली आने की चर्चा शुरू हो गई है.
मालूम हो कि सातवें चरण के मतदान से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के सीएम पद छोड़ने की चर्चा की हवा दी थी. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि हमारे चाचा जो हैं, पिछड़ों की राजनीति और अपनी पार्टी को बचाने के लिए 4 जून के बाद कोई भी बड़ा फैसला ले सकते हैं. तेजस्वी के बयान के बाद अब उनके (नीतीश कुमार) दिल्ली दौरे से कयासों का बाजार गर्म हो गया है.
iTV Network Exit Poll: एक बार फिर मोदी सरकार! एग्जिट पोल में NDA 370 पार