Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विपक्षी एकता की बैठक से पहले फिर चेन्नई जाएंगे नीतीश कुमार, CM स्टालिन से करेंगे मुलाकात

विपक्षी एकता की बैठक से पहले फिर चेन्नई जाएंगे नीतीश कुमार, CM स्टालिन से करेंगे मुलाकात

पटना/चेन्नई। बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को होने जा रही विपक्षी एकता की बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर चेन्नई जाएंगे. सीएम नीतीश 20 जून को तमिलनाडु के दौरे पर जाएंगे, जहां वे डीएमके प्रमुख और राज्य के सीएम एमके स्टालिन से मुलाकात करेंगे. इस दौरान नीतीश विपक्षी एकता की […]

Advertisement
विपक्षी एकता की बैठक से पहले फिर चेन्नई जाएंगे नीतीश कुमार, CM स्टालिन से करेंगे मुलाकात
  • June 19, 2023 6:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना/चेन्नई। बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को होने जा रही विपक्षी एकता की बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर चेन्नई जाएंगे. सीएम नीतीश 20 जून को तमिलनाडु के दौरे पर जाएंगे, जहां वे डीएमके प्रमुख और राज्य के सीएम एमके स्टालिन से मुलाकात करेंगे. इस दौरान नीतीश विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए स्टालिन को विशेष तौर पर आमंत्रित करेंगे. बताया जा रहा है कि 20 जून को ही स्टालिन से मुलाकात कर नीतीश वापस पटना लौट आएंगे.

इस वजह से चेन्नई जाएंगे नीतीश

सीएम नीतीश 20 जून को सुबह तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के लिए रवाना होंगे. यहां वे राज्य के प्रमुख और दिग्गज डीएमके नेता एम करुणानिधि की जंयती को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में नीतीश का संबोधन भी होगा. साथ ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ वे अलग से एक मुलाकात करेंगे. बता दें कि 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए स्टालिन पटना आ रहे हैं, ऐसे में दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच ये 3 दिनों में दूसरी मुलाकात होगी.

23 जून को जुटेंगे बड़े विपक्षी नेता

बिहार के पटना में 23 जून को विपक्षी पार्टी के नेताओं की बड़ी बैठक होगी. इस मीटिंग में देश के लगभग सभी बड़े विपक्षी नेता शामिल होंगे, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सहित वाम दलों के कई नेता हिस्सा लेंगे.

Advertisement