पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ न कुछ बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है. वहीं वो बिहार के कटिहार डडखोड़ा पहुंचे. बता दें कि जहां उन्होंने एनडीए के जदयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. वहीं उन्होंने लालू यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लालू और राबड़ी के शासन काल को जंगलराज का कहा. हालांकि आगे उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लालू-राबड़ी को क्या इतना ज्यादा बच्चा पैदा करना चाहिए? अपने ही औलाद यानी की बेटा-बेटी को टिकट बांटते है. मुस्लिमों को धोखा देने वाला और कोई नहीं बल्कि आरजेडी है.
सीएम नीतीश कुमार ने इशारे-इशारे में अपने कहे जाने वाले भतीजे पर भी निशाना साधा और कहा कि बिहार में पहले जंगलराज कायम था. पहले कहीं कहीं पढ़ाई होती थी तो बच्ची सब मुश्किल से 5 वीं ही क्लास तक पढ़ाई कर पाती थी. उस समय कितनी हालत खराब थी. उसके बाद हमारी सरकार ने लड़कियों को आगे करने के लिए कितना कुछ किया. हमने लड़के हो या फिर लड़कियों के लिए पोशाक योजना के साथ–साथ कई योजना चलाई. उनके रहते बिहार में विकास देखने को मिला. चाहे वो शिक्षा, सड़क, अस्पताल हो या आवास ये सभी इलाकों में विकास देखने को मिला.
नीतीश कुमार ने कहा कि कोई क्या कोई शाम के समय घर से निकल पाता था? पहले हम जब अपने इलाके में जाया करते थे तो सड़क होती ही नहीं थी. यह लोग कोई भी काम ही नहीं किया करते थे. कहीं भी कुछ था ही नहीं, न ही सड़क, न ही अस्पताल में इलाज हुआ करता था. हमलोग कुछ भी नहीं भूले है. आप लोग भी बिल्कुल नहीं भूलिएगा. वहीं मुस्लिमों को लेकर भी उन्होंने जमकर आरजेडी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरजेडी ने आखिर मुस्लिम के लिए क्या किया? पहले कितना झगड़ा देखने को मिलता था. यह किसी से भी नहीं छिपा हुआ है.
डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। हाल ही…
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…