भुवनेश्वर/पटना। आम चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों की एकजुटता की कवायद तेज हो गए हैं। सभी विपक्षी नेताओं को एक मंच पर लाने की कोशिश में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ओडिशा पहुंचेंगे। यहां वह बीजू जनता दल के प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगे। जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच आज दोपहर मुलाकात होगी, इसके बाद शाम तक वह वापस पटना लौट आएंगे।
बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार कोलकाता और लखनऊ के दौरे पर भी गए थे। कोलकाता में उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। इसके बाद लखनऊ में नीतीश कुमार ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।
2024 के लोकसभा चुनाव में भगवा पार्टी को हराने के मिशन में जुटे नीतीश कुमार ने इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस दौरान उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। इसके बाद नीतीश-तेजस्वी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने उनके आवास पर भी गए थे।
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति इंटरनेट के जरिए अजनबियों को बुलाता और अपनी पत्नी…
भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव के लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन…
रूस ने कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के खिलाफ mRNA वैक्सीन विकसित करके एक बड़ा कदम…
इंखबार की टीम नोएडा से सटे दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में चुनावी माहौल…