नई दिल्लीः मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी जानकारी दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि वह लोकसभा और विधानसभा चुनावी को अमलीजामा देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार है और सभी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 50 फीसदी मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की सुविधा होगी। वहीं 37,809 मतदान केंद्रों में से 22,685 पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी। दिव्यांग, युवा और महिलाओं पर ज्यादा फोकस रखा जाएगा, इसके लिए 300 मतदान केंद्र होंगे, जिनका प्रबंधन दिव्यांगों द्वारा ही किया जाएगा। आयोग ने कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव में सबको भाग लेना चाहिए।
कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग जल्द ही लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर सकती है। वहीं ओडिशा में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहें है कि लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिशा के विधानसभा चुनाव की भी तारीखों का ऐलान हो सकता है। खबरों के मुताबिक, इसी साल अप्रैल और मई महीने में लोकसभा चुनाव कराया जा सकता है क्योंकि 16 जून को 17वीं लोकसभा का कार्यकाल खत्म होने वाला है।
ये भी पढ़ेः
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…