Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Election Comission: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का बयान, सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है

Election Comission: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का बयान, सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है

नई दिल्लीः मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी जानकारी दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि वह लोकसभा और विधानसभा चुनावी को अमलीजामा देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार है और सभी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी […]

Advertisement
Election Comission: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का बयान, सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है
  • February 17, 2024 7:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी जानकारी दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि वह लोकसभा और विधानसभा चुनावी को अमलीजामा देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार है और सभी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है।

मतदान केंद्र हर होगी वेबकास्टिंग

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 50 फीसदी मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की सुविधा होगी। वहीं 37,809 मतदान केंद्रों में से 22,685 पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी। दिव्यांग, युवा और महिलाओं पर ज्यादा फोकस रखा जाएगा, इसके लिए 300 मतदान केंद्र होंगे, जिनका प्रबंधन दिव्यांगों द्वारा ही किया जाएगा। आयोग ने कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव में सबको भाग लेना चाहिए।

ओडिशा में भी होने है चुनाव

कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग जल्द ही लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर सकती है। वहीं ओडिशा में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहें है कि लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिशा के विधानसभा चुनाव की भी तारीखों का ऐलान हो सकता है। खबरों के मुताबिक, इसी साल अप्रैल और मई महीने में लोकसभा चुनाव कराया जा सकता है क्योंकि 16 जून को 17वीं लोकसभा का कार्यकाल खत्म होने वाला है।

ये भी पढ़ेः    

Advertisement