Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Nitish Kumar Statement: नीतीश से डर लग रहा, विधानसभा नहीं जाऊंगी- BJP विधायक गायत्री देवी

Nitish Kumar Statement: नीतीश से डर लग रहा, विधानसभा नहीं जाऊंगी- BJP विधायक गायत्री देवी

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंगलवार को विधानसभा में महिलाओं पर की गई टिप्पणी पर बवाल खड़ा हो गया है. राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सीएम के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उसे आपत्तिजनक बताया है. इस बीच बीजेपी विधायक गायत्री देवी ने कहा है कि उन्हें नीतीश कुमार से डर […]

Advertisement
Nitish Kumar Statement: नीतीश से डर लग रहा, विधानसभा नहीं जाऊंगी- BJP विधायक गायत्री देवी
  • November 8, 2023 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंगलवार को विधानसभा में महिलाओं पर की गई टिप्पणी पर बवाल खड़ा हो गया है. राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सीएम के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उसे आपत्तिजनक बताया है. इस बीच बीजेपी विधायक गायत्री देवी ने कहा है कि उन्हें नीतीश कुमार से डर लग रहा है और वे विधानसभा में नहीं जाएंगी.

विधायक गायत्री देवी ने क्या कहा?

राज्य की परिहार विधानसभा सीट से विधायक गायत्री देवी ने कहा है कि महिला विधायकों को बिहार विधानसभा में जाने से डर लग रहा है. महिला विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से डरी हुई हैं. गायत्री देवी ने कहा कि वह आज सदन में नहीं जाएंगी. सीएम नीतीश के सामने सदन के अंदर जाने में उन्हें डर लग रहा है.

पूरा बिहार शर्मसार- सुशील मोदी

वहीं, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने भले ही माफी मांग ली है, लेकिन उनके बयान से पूरा बिहार शर्मसार हुआ है. मुख्यमंत्री को इस तरह के बयान देने की हिम्मत कैसे हुई? अब सिर्फ माफी मांगने से काम नहीं चलेगा. नीतीश कुमार जी को सभी महिलाओं के सामने हाथ जोड़कर बोलना चाहिए कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है और वो आगे से ऐसा कभी नहीं करेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश ने मांगी माफी

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में दिए अपने बयान पर माफी मांग ली है. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे बयान से अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं. मैं इसे लेकर खुद अपनी निंदा करता हूं और मैं शर्म कर रहा हूं. इसके साथ ही नीतीश ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए शिक्षा काफी जरूरी है. मेरा मकसद सिर्फ यह बताना था कि शिक्षा के बाद जनसंख्या वृद्धि में कितना परिवर्तन आ रहा है.

Advertisement