पटना। बिहार में इस समय सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है। इसी बीच अब सीएम नीतीश कुमार से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा है। उन्होंने राज्यपाल से आज यानी 9 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे मिलने के लिए वक्त मांगा […]
पटना। बिहार में इस समय सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है। इसी बीच अब सीएम नीतीश कुमार से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा है। उन्होंने राज्यपाल से आज यानी 9 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे मिलने के लिए वक्त मांगा है।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी मंगलवार को 12.30 से 1 बजे के बीच में राज्यपाल से मुलाकात कर सकते है।
गौरतलब है कि बीजेपी आलाकमान अभी भी बिहार की राजनीतिक स्थिति पर नजर बनाये हुए है. भाजपा सभी स्थितियों के लिए तैयार है. बीजेपी सीएम नीतीश कुमार के फाइनल निर्णय का इंतजार कर रही है. सूत्रों की माने तो.. बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा से सत्र दौरान नीतीश कुमार की तीखी नोक झोंक हुई थी. उसी दिन नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया था. यहीं से दरार की नींव पड़ी थी. नीतिश कुमार आरसीपी सिंह के व्यहार और जेडीयू के खिलाफ लिए गए स्टैंड से नाराज़ थे।
वहीं, कांग्रेस के नेता ने कहा कि, महागठबंधन नीतीश को ही मुख्यमंत्री बनाएगा लेकिन हमलोग तब समर्थन करेंगे जब वो NDA से दूर होंगे. शर्मा ने कहा कि जेडीयू से हमलोगों की कोई बातचीत नहीं हुई है, ना कांग्रेस ने जेडीयू से संपर्क किया है. नीतीश के फैसले का हम लोग इंतजार कर रहे हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता अजित शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार BJP के साथ ठीक से सरकार नहीं चला पा रहे हैं. महंगाई, बेरोजगारी सभी के सामने चरम पर है. स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है. कानून व्यवस्था खराब हुई पड़ी है. असल में BJP नीतीश को काम ही नहीं करने देती है।
राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल