पटना/नई दिल्ली। हाल ही में महागठबंधन का साथ छोड़कर बीजेपी संग सरकार बनाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता पर हमला बोला है। नीतीश कुमार ने कहा कि वो शुरू से ही विपक्षी गठबंधन के नाम ‘इंडिया’ के खिलाफ थे, लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई। नीतीश कुमार ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने दूसरा नाम बोला था लेकिन इन लोगों ने इंडिया अलांयस नाम रख लिया। उन्होंने कहा कि अब हालत तो देख ही रहे आप कि क्या हो रहा इंडिया गठबंधन का।
विपक्ष गठबंधन के नाम ‘इंडिया’ को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम नाम भी कह रहे थे कि कुछ दूसरा हो। उन्होंने कहा कि अब अपना कर दिया था और हम तो बोल दिए थे कि ये नाम ठीक नहीं है। तब तक कर दिया गया तो हम बोले कि ठीक है। उन्होंने कहा कि बाद में हालत देख न लिए। हम तो कितना प्रयास कर रहे थे। एक काम नहीं किया गया और उन्होंने सवाल उठाया कि आज तक तय किया है कि कौन पार्टी कितना लड़ेगी।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो छोड़ दिए कि छोड़ो भाई और छोड़कर हम आ गए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जिनके साथ पहले से थे, उनके साथ आ गए। अब सब दिन इधर ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम खाली बिहार के विकास के काम में लगे रहेंगे।
प्रशांत विहार में धमाके वाली जगह पर NSG की फॉरेंसिक टीम ने सैंपल को अपने…
अगर पूजा या व्रत से पहले कोई संकल्प नहीं लिया जाए तो वह अधूरा होता…
डरबन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच…
ZEE5 पर बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज भी देखी जा सकती हैं. ZEE5 पर आज…
फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना दिन में केवल दो बार सीढ़ियां चढ़कर आप दिल की…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर चल रहे विवाद ख़तम होने का नाम नहीं ले रहा है,…