‘इंडिया’ गठबंधन में नहीं मानी गई मेरी बात, नीतीश ने विपक्ष पर बोला हमला

पटना/नई दिल्ली। हाल ही में महागठबंधन का साथ छोड़कर बीजेपी संग सरकार बनाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता पर हमला बोला है। नीतीश कुमार ने कहा कि वो शुरू से ही विपक्षी गठबंधन के नाम ‘इंडिया’ के खिलाफ थे, लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई। नीतीश कुमार ने बुधवार को पत्रकारों […]

Advertisement
‘इंडिया’ गठबंधन में नहीं मानी गई मेरी बात, नीतीश ने विपक्ष पर बोला हमला

Arpit Shukla

  • January 31, 2024 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

पटना/नई दिल्ली। हाल ही में महागठबंधन का साथ छोड़कर बीजेपी संग सरकार बनाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता पर हमला बोला है। नीतीश कुमार ने कहा कि वो शुरू से ही विपक्षी गठबंधन के नाम ‘इंडिया’ के खिलाफ थे, लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई। नीतीश कुमार ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने दूसरा नाम बोला था लेकिन इन लोगों ने इंडिया अलांयस नाम रख लिया। उन्होंने कहा कि अब हालत तो देख ही रहे आप कि क्या हो रहा इंडिया गठबंधन का।

नाम को लेकर नाराज थे नीतीश

विपक्ष गठबंधन के नाम ‘इंडिया’ को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम नाम भी कह रहे थे कि कुछ दूसरा हो। उन्होंने कहा कि अब अपना कर दिया था और हम तो बोल दिए थे कि ये नाम ठीक नहीं है। तब तक कर दिया गया तो हम बोले कि ठीक है। उन्होंने कहा कि बाद में हालत देख न लिए। हम तो कितना प्रयास कर रहे थे। एक काम नहीं किया गया और उन्होंने सवाल उठाया कि आज तक तय किया है कि कौन पार्टी कितना लड़ेगी।

‘अब सब दिन इधरे रहेंगे’

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो छोड़ दिए कि छोड़ो भाई और छोड़कर हम आ गए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जिनके साथ पहले से थे, उनके साथ आ गए। अब सब दिन इधर ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम खाली बिहार के विकास के काम में लगे रहेंगे।

Advertisement