Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नीतीश कुमार ने कहा कि खुले तौर पर इनका समर्थन करते हैं, विपक्ष पर बोला हमला

नीतीश कुमार ने कहा कि खुले तौर पर इनका समर्थन करते हैं, विपक्ष पर बोला हमला

नई दिल्ली। NDA Meeting: भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की शुक्रवार (7 जून) यानी आज बैठक हो रही है। इस बैठक में एनडीए के सभी नव-निर्वाचित सांसद शामिल हुए हैं और बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने एनडीए के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का […]

Advertisement
नीतीश कुमार ने कहा कि खुले तौर पर इनका समर्थन करते हैं, विपक्ष पर बोला हमला
  • June 7, 2024 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली। NDA Meeting: भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की शुक्रवार (7 जून) यानी आज बैठक हो रही है। इस बैठक में एनडीए के सभी नव-निर्वाचित सांसद शामिल हुए हैं और बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने एनडीए के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। वहीं इस प्रस्ताव पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी संबोधित करते हुए पीए मोदी की तारीफ की।

बचा हुआ काम मोदी पूरा करेंगे

एनडीए की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन देती है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस बार हर राज्य का जो कुछ भी बचा हुआ काम है, उसे पूरा कर देंगे। नीतीश ने कहा कि हम लोग खुले तौर पर इनके साथ रहेंगे। हम लोग सब दिन इनके साथ रहेंगे और जिस तरह से भी मोदी कहेंगे वैसा ही होगा।

विपक्ष पर बोला हमला

नीतीश कुमार ने कहा कि अभी जो लोग इधर-उधर जीत गए हैं. वो सभी लोग अगली बार हारेंगे। उन्होंने कहा कि ये सब लोग बिना मतलब की बात कर रहे हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि ये लोग कोई काम किए हैं। आज तक उन्होंने कोई काम नहीं किया है। देश की कोई सेवा नहीं की है। उन्होंने कहा कि इस बार मोदी को जो मौका मिला है, उससे उन लोगों के लिए आगे कोई गुंजाइश नहीं रहेगा।

यह भी पढ़ें-

Defamation Case में आज राहुल गांधी कोर्ट में होंगे पेश, जानें पूरा मामला

NDA Meeting: एनडीए सांसदों की दिल्ली में बैठक आज, लगेगा नेताओं का जमावड़ा

Advertisement