Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Nitish Kumar on Prashant Kishor: नीतीश कुमार बोले- बीजेपी चीफ अमित शाह ने दो बार किया था फोन, तब प्रशांत किशोर को जेडीयू में किया था शामिल

Nitish Kumar on Prashant Kishor: नीतीश कुमार बोले- बीजेपी चीफ अमित शाह ने दो बार किया था फोन, तब प्रशांत किशोर को जेडीयू में किया था शामिल

Nitish Kumar on Prashant Kishore: एक समारोह में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि बीजेपी चीफ अमित शाह के दो बार फोन करने पर उन्होंने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को जेडीयू में शामिल किया था. वर्तमान में प्रशांत किशोर जेडीयू के उपाध्यक्ष हैं.

Advertisement
lok sabha 2019 elections, loksabha elections 2019, Prashant Kishor, JDU, Amit Shah, Nitish Kumar, jdu, JDU news, JDU seats, Bihar Elections, Tejashwi yadav, india news
  • January 16, 2019 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार देर शाम कहा कि उन्हें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दो बार फोन कर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को जेडीयू में शामिल करने की सलाह दी थी. एक निजी समारोह में जेडीयू अध्यक्ष ने यह खुलासा किया. उनसे पूछा गया था कि क्या वे प्रशांत किशोर को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी मानते हैं. नीतीश ने कहा, ”वह हमारे लिए नए नहीं थे. उन्होंने 2015 के विधानसभा चुनावों में हमारे साथ काम किया है. कुछ वक्त के लिए वे कहीं और व्यस्त थे. खुद अमित शाह ने दो बार फोन कर उन्हें जेडीयू में लाने को कहा था.” प्रशांत किशोर को पिछले साल सितंबर में जेडीयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा गर्म थी कि किशोर नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी हो सकते हैं.

नीतीश कुमार ने कहा, ”प्रशांत किशोर को सभी सामाजिक वर्ग के युवा टैलेंट को राजनीति में लाने का काम दिया गया है. मैं प्रशांत किशोर को पसंद करता हूं लेकिन उत्तराधिकारी के संदर्भ में बात मत कीजिए. यह कोई साम्राज्य नहीं है.” नीतीश ने यहां आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, उनके दिन में तेजस्वी के लिए भी प्यार है. भले ही वह उनके खिलाफ कैसी भी भाषा का इस्तेमाल करते हों.

उन्होंने कहा, ”लालू यादव के साथ भी मेरे राजनैतिक मतभेद हैं. इससे हमारे निजी रिश्ते पर कभी असर नहीं पड़ा.” नीतीश कुमार ने कहा कि तेजस्वी और अखिलेश यादव जैसे नेताओं को याद रखना चाहिए कि उन्हें चुनावों में जीत वादों के कारण मिली है, परिवार के कारण नहीं. 

Bihar Cm Nitish Kumar Comments On Upendra Kushwaha: आधार वोट बैंक खिसकने के डर से उपेंद्र कुशवाहा पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे नीतीश कुमार: रालोसपा

Tejashwi yadav Meets Mayawati and Akhilesh Yadav : तेजस्वी यादव यूपी में अखिलेश-मायावती के साथ फोटो खिंचवाने गए थे या महागठबंधन पर बात करने

 

Tags

Advertisement