नई दिल्ली। बिहार में नीतीश कुमार ने 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली है। उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा देते हुए महागठबंधन से किनारा कर लिया है। अब वे एक बार फिर बीजेपी के साथ मिलकर सत्ता पर काबिज हो गए हैं। साथ ही जनता दल यूनाइटेड (JDU) का राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से नाता टूट गया है और 17 महीने पुरानी गठबंधन सरकार अब धराशायी हो गई है। लेकिन इन सबके बीच जो एक बड़ी बात सामने आई है वो ये कि नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई भी आंच नहीं आई है। आइए जानते हैं नीतीश कुमार के नेटवर्थ (Nitish Kumar Networth) के बारे में जो करोड़ों में है।
दरअसल, बिहार की सत्ता में लंबे समय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्ष के द्वारा पलटूराम कहा जाता रहा है। इस दौरान चाहे वो किसी भी पार्टी के साथ क्यों न हों, कोई भी उनकी छवि पर उंगली नहीं उठा पाता और यही नीतीश कुमार की सबसे बड़ी ताकत मानी जाती है। वहीं अगर बात करें नीतीश कुमार के संपत्ति की तो नीतीश कुमार हर साल अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करते रहे हैं। साथ ही बिहार सरकार की वेबसाइट पर उनकी पार्टी के सरकार में शामिल मंत्रियों की नेटवर्थ की जानकारी भी दी जाती है। यही नहीं, बीते साल 2023 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को बिहार सरकार की वेबसाइट पर पूरा इसका पूरा लेखा-जोखा साझा किया गया था।
9वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार की नेटवर्थ (Nitish Kumar Networth) 1.64 करोड़ रुपये है। जिसमें नीतीश कुमार की चल और अचल संपत्ति शामिल है। जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार के पास 22,552 रुपये कैश हैं, जबकि उनके बैंक अकाउंट में कुल जमा राशि 49,202 रुपये है। इसके अलावा नीतीश कुमार ने अपने ब्योरे में जो जानकारी दी है उसके अनुसार, नीतीश कुमार के पास 13 गायें और 10 बछड़े हैं, जिनकी कुल कीमत 1.45 लाख रुपये बताई जाती है।
नीतीश कुमार के पास मौजूद अन्य संपत्ती की बात करें तो उनके नाम पर एक 11.32 लाख रुपये की फोर्ड इकोस्पोर्ट्स कार है। वहीं आभूषण के रूप में उनके पास 1.28 लाख रुपये की दो सोने की अंगूठियां और एक चांदी की अंगूठी है। इसके अलावा अचल संपत्ति के रूप में उनके पास नई दिल्ली के द्वारका में एक अपार्टमेंट है, ये इनकी एकमात्र अचल संपत्ति है। जिसकी कीमत 1.48 करोड़ रुपये है। सीएम नीतीश कुमार ने साल 2004 में इसे महज 13.78 लाख रुपये में खरीदा था।
आज भले ही सीएम नीतीश कुमार के पास एक करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है, लेकिन साल 2022 की आई एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके बेटे निशांत के पास उनसे करीब 5 गुना ज्यादा संपत्ति है। जानकारी के अनुसार, निशांत कुमार के पास 16,549 रुपये नकद और 1.28 करोड़ रुपये (FD) और विभिन्न बैंकों में राशि जमा है। इसके अलावा निशांत कुमार के पास 1.63 करोड़ रुपये की चल संपत्ति, जबकि करीब 1.98 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। निशांत कुमार के पास नालंदा और पटना में रेजिडेंशियल बिल्डिंग के साथ ही एग्रीकल्चर लैंड भी है। साथ ही ये भी बता दें कि साल 2022 में जब ये रिपोर्ट पेश की गई थी उस वक्त नीतीश कुमार की कुल नेटवर्थ करीब 75.53 लाख रुपये बताई गई थी।
ये भी पढ़ें –नीतीश पर इंडिया ब्लॉक हुआ हमलावर, बोल रहे अयोध्या में राम तो बिहार में पलटूराम
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति 16 मिलियन डॉलर यानी करीब 132…