कोलकाता/लखनऊ/पटना। बिहार के मुख्य़मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद तेज कर दी है। नीतीश आज पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के तूफानी दौरे पर जाएंगे। जहां वे कोलकाता में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। एक ही दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की योजना बनाकर नीतीश कुमान ने सियासी हलकों में खलबली पैदा कर दी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना से विशेष विमान के जरिए कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगे। वहां वे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। करीब ढाई-तीन घंटे कोलकाता में रूकने के बाद नीतीश यूपी की राजधानी लखनऊ के लिए रवाना होंगे। यहां वे सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। विपक्षी नेताओं से नीतीश की इन मुलाकातों को सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चेबंदी के तौर पर देखा जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात के बाद नीतीश और तेजस्वी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंचे थे। जहां उनकी AAP नेताओं के साथ लंबी बातचीत हुई थी।
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…