Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP विरोधी मोर्चाबंदी जुटे नीतीश कुमार, आज कोलकाता में ममता और लखनऊ में अखिलेश से करेंगे मुलाकात

BJP विरोधी मोर्चाबंदी जुटे नीतीश कुमार, आज कोलकाता में ममता और लखनऊ में अखिलेश से करेंगे मुलाकात

कोलकाता/लखनऊ/पटना। बिहार के मुख्य़मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद तेज कर दी है। नीतीश आज पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के तूफानी दौरे पर जाएंगे। जहां वे कोलकाता में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और लखनऊ में […]

Advertisement
BJP विरोधी मोर्चाबंदी जुटे नीतीश कुमार, आज कोलकाता में ममता और लखनऊ में अखिलेश से करेंगे मुलाकात
  • April 24, 2023 9:38 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता/लखनऊ/पटना। बिहार के मुख्य़मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद तेज कर दी है। नीतीश आज पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के तूफानी दौरे पर जाएंगे। जहां वे कोलकाता में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। एक ही दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की योजना बनाकर नीतीश कुमान ने सियासी हलकों में खलबली पैदा कर दी है।

बीजेपी के खिलाफ विपक्ष की मोर्चाबंदी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना से विशेष विमान के जरिए कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगे। वहां वे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। करीब ढाई-तीन घंटे कोलकाता में रूकने के बाद नीतीश यूपी की राजधानी लखनऊ के लिए रवाना होंगे। यहां वे सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। विपक्षी नेताओं से नीतीश की इन मुलाकातों को सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चेबंदी के तौर पर देखा जा रहा है।

कांग्रेस और AAP नेताओं से भी मिले थे

बता दें कि इससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात के बाद नीतीश और तेजस्वी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंचे थे। जहां उनकी AAP नेताओं के साथ लंबी बातचीत हुई थी।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement