पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विधानसभा में महिलाओं को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिससे राष्ट्रीय महिला आयोग उन पर खासा नाराज हो गई है। एनसीडब्ल्यू की चीफ रेखा शर्मा ने मंगलवार (7 नवंबर) को कहा है कि नीतीश कुमार को तुरंत माफी मांगनी चाहिए। आइए आपको बताते हैं नीतीश ने आखिर क्या कहा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विधानसभा में जनसंख्या पर बात करते हुए सेक्स पर कॉमेंट कर दिया। उन्होंने कह दिया, “जब शादी होगी लड़का-लड़की का तो पुरुष वो करेगा जो वो करता है, उसी से बच्चा पैदा हो जाता है। पर लड़की अगर पढ़ी-लिखी होगी तो वो पुरुष को रोकेगी जब वो…”
हालांकि इस बात को कहने में मुख्यमंत्री ने गलत शब्दों का चयन किया, पर अगर देखा जाए तो उन्होंने बात गलत नहीं कही है। उनके कही बात का सही मतलब था कि अगर लड़की एजुकेटेड रहेगी तो उसे पता रहेगा उसे प्रेगनेंसी को कैसे टालना है। नीतीश के गलत शब्दों के चयन की वजह से महिला आयोग और अन्य कई नेता उन्हें तुरंत महिलाओं से माफी मांगने की डिमांड कर रहे हैं।
बिहार के सीएम के इस बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा है कि एनसीडब्ल्यू इस देश की प्रत्येक महिला की तरफ से सीएम से तुरंत माफी की मांग करती है। विधानसभा में उनकी यह टिप्पणी अपमानजनक है। ऐसी घटिया भाषा हमारे समाज पर एक काला धब्बा है। हम इस तरह के व्यवहार के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं और नीतीश से जवाबदेही की मांग करते हैं।
नीतीश कुमार के इस बयान के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री का बचाव किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान को सेक्स एजुकेशन के तौर पर लेना चाहिए। अगर कोई इसका गलत मतलब निकाल रहा तो यह गलत है। सेक्स पर बात करने से लोग हिचकिचा रहे हैं, पर इससे बचना चाहिए।
भाजपा नेता निखिल आनंद ने नीतीश के बयान का वीडियो शेयर करते हुए सीएम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम उम्र के ढलान पर हैं और उनका देह, दिमाग और दिल का आपस में संतुलन नहीं रहा है। नीतीश को शर्म नहीं आ रही है।
यह भी पढ़ें: PM MODI : पीएम मोदी तेलंगना में कांग्रस पर गरजे, गिनाई तीन बातें. जानें
वहीं, बीजेपी की कुछ महिला विधायकों ने नीतीश के इस्तीफे की भी मांग कर दी है। ये विधायक हैं- अरणा देवी, निक्की हेम्ब्रम और गायत्री देवी।
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…