नई दिल्लीः बिहार के सीएम नीतीश कुमार की ओर से कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को लेकर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज यानी 4 नवंबर को उनसे फोन पर बातचीत की। नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा था कि इंडिया गठबंधन में फिलहाल कांग्रेस पार्टी पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में व्यस्त है और गठबंधन की तरफ अभी उनका ध्यान नहीं है। वहीं फोन पर खरगे ने नीतीश कुमार को भरोसा दिया है कि पांच राज्यों में चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद इंडिया गठबंधन में तय एजेंडा के अनुसार सब प्राथमिकता से किया जाएगा।
शुक्रवार शाम को नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी याद की एक मिटिंग हुई थी। मिटिंग के दौरान लालू प्रसाद और उनके बेटे एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से उनके घर पहुंचकर मुलाकात की थी। लालू और तेजस्वी सीएम नीतीश कुमार के आवास पर लगभग आधे घंटे तक रहे थे। इस दौरान बैठक में क्या चर्चा हुई इस पर कोई आधिकारीक बयान नहीं आया है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ की सक्रियता कम होने के लिए इसके प्रमुख घटक दल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए गुरुवार को कहा था कि देश के सबसे पुराने दल की फिलहाल पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में दिलचस्पी है। उन्हें विपक्षी मोर्चे को आगे बढ़ाने की चिंता नहीं है।
वहीं भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने भी कहा था कि कांग्रेस को कनिष्ठ सहयोगियों के प्रति अधिक उदार होने की जरूरत है। वहीं तेजस्वी ने कांग्रेस के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा था, लेकिन उम्मीद जताई थी कि अगले महीने की शुरुआत में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद विपक्षी गठबंधन में नई तेजी आएगी।
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…