Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नीतीश-चिराग करेंगे खेला, दिल्ली चुनाव में BJP का पलड़ा भारी, केजरीवाल की बढ़ेगी टेंशन!

नीतीश-चिराग करेंगे खेला, दिल्ली चुनाव में BJP का पलड़ा भारी, केजरीवाल की बढ़ेगी टेंशन!

दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. अभी तक तीन बड़ी पार्टियां बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मैदान में नजर आ रही थीं, लेकिन अब बीजेपी के सहयोगी दल भी मैदान में उतर सकते हैं.

Advertisement
Nitish-Chirag will play, BJP will have upper hand in Delhi elections, Kejriwal tension will increase!
  • December 24, 2024 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. अभी तक तीन बड़ी पार्टियां बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मैदान में नजर आ रही थीं, लेकिन अब बीजेपी के सहयोगी दल भी मैदान में उतर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) चुनाव लड़ सकती हैं. इसके पीछे वजह ये है कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल और बिहारी वोटरों की खूब चर्चा है.

चुनाव लड़ सकती है

कहा जा रहा है कि जेडीयू दो सीटों पर जबकि एलजेपी (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ सकती है. दिल्ली की बुराड़ी और संगम विहार विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, अभी इसका अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इसे लेकर जेडीयू और बीजेपी नेताओं की बैठक हो सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुराड़ी विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते हैं. यहां पिछले 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के संजीव झा ने जीत हासिल की थी. उन्हें 139,598 वोट मिले, जबकि जेडीयू के शैलेन्द्र कुमार को 51,440 वोट और एसएचएस के धर्मवीर को 18,044 वोट मिले।

अपमान करने का आरोप लगाया

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सत्ता में है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर पूर्वांचलियों और बिहारियों का अपमान करने का आरोप लगाया है. हालांकि, आप के आरोपों का जवाब देने के लिए बीजेपी भी काफी आक्रामक हो गई है. इसके लिए बीजेपी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को आगे किया है. सम्राट चौधरी ने आप को जवाब देते हुए कहा कि कोरोना के समय में अरविंद केजरीवाल ने बिहारवासियों को वापस जाने को कहा था. आप ने जेपी नड्डा के बारे में कहा था कि उनका जन्म भी बिहार में हुआ है और वहीं पले-बढ़े हैं. सम्राट चौधरी ने बिहार की जनता से केजरीवाल के जाल में नहीं फंसने की अपील की.

 

ये भी पढ़ें: अमित शाह से हुई गलती, कर बैठे ऐसा काम, सड़को पर लगी भीड़, लोगों का फूटा गुस्सा!

Advertisement