रांची/पटना: साल के अंत यानी दिसंबर में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले सभी दलों ने चुनावी तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी- जेडीयू ने भी झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. जेडीयू ने राज्य में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. इस बीच झारखंड बीजेपी के दिग्गज नेता रहे और निर्दलीय विधायक सरयू राय जेडीयू में शामिल हो गए हैं.
राय के जेडीयू में शामिल होने को बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बीजेपी चाहती है कि असेंबली इलेक्शन में उसकी सीधी लड़ाई इंडिया गठबंधन (जेएमएम-कांग्रेस-राजद) के साथ हो. लेकिन जेडीयू ने अब झारंखड चुनाव को लेकर अपनी दावेदारी पेश कर दी है. जनता दल (यूनाइटेड) की झारखंड यूनिट के नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन नहीं करती है तो उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी.
बता दें कि सरयू राय झारखंड बीजेपी के दिग्गज नेता रहे हैं. वे राज्य सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. राय ने 5 साल पहले बीजेपी छोड़ दी थी. इसके बाद 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने तत्कालीन रघुबर दास के खिलाफ ताल ठोकी थी. सरयू राय ने चुनाव में रघुबर दास को हराकर राज्य की सियासत में सनसनी पैदा कर थी. इसके बाद उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी बनाई, जिसका नाम भारतीय जनतंत्र मोर्चा रखा.
सीएम नीतीश की मिमिक्री कर नप गए लालू के नजदीकी सुनील सिंह! MLC सदस्यता रद्द
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…