Advertisement

टोल को लेकर नितिन गडकरी ने लिया बड़ा फैसला, मौजूदा सिस्टम किया खत्म

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा फैसला लिया है, उन्होंने मौजूदा टोल सिस्टम को खत्म कर दिया है.

Advertisement
टोल को लेकर नितिन गडकरी ने लिया बड़ा फैसला, मौजूदा सिस्टम किया खत्म
  • July 26, 2024 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा फैसला लिया है, उन्होंने मौजूदा टोल सिस्टम को खत्म कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने सैटेलाइट टोल कलेक्शन सिस्टम लॉन्च करने की घोषणा की है. उन्होंने आज यानी 26 जुलाई को कहा कि सरकार टोल खत्म कर रही है और सैटेलाइट आधारित टोल संग्रह प्रणाली बहुत जल्द ही शुरू की जाएगी. इस सिस्टम को लागू करने के पीछे का उद्देश्य टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ को कम करना है.

नितिन गडकरी ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब देते हुए कहा था कि सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय वैश्विक नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (जीएनएसएस) लागू करने जा रहा है. ये फिलहाल चुनिंदा टोल प्लाजा पर ही लागू होगा. इससे पहले नितिन गडकरी ने कहा था कि अब हम टोल खत्म कर रहे हैं और सैटेलाइट आधारित टोल होगी. आप जितनी दूरी तय करेंगे उसके हिसाब से आपके बैंक खाते से पैसे कटेंगे. इससे समय के साथ पैसे की बचत होगी. मुंबई से पुणे जाने में पहले 9 घंटे लगते थे अब यह घटकर दो घंटे रह गया है.

पिछले माह आयोजित की गई थी वर्कशॉप

आपको बता दें कि 25 जून 2024 को जीएनएसएस-बेस्ड सिस्टम पर हितधारकों से परामर्श करने के लिए एक इंटरनेशनल वर्कशॉप आयोजित की गई थी, जिसके बाद 7 जून 2024 को ईओआई प्रस्तुत की गई जिसमें व्यापक औद्योगिक भागीदारी को आमंत्रित किया गया. वहीं ईओआई प्रस्तुत करने की आखिरी तारीख 22 जुलाई 2024 थी.

आतंक के आकाओं सुन लो मेरी आवाज़…कारगिल से मोदी ने पाकिस्तान को लताड़ा

Advertisement