नई दिल्ली. आम तौर पर रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या अन्य जगहों पर राजनेताओं को विशेष छूट मिलती है और उन्हें वहां वीआईपी के तौर पर सेवा मिलती है। लेकिन सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एक वीडियो काफी वायरल हुआ है। इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री प्लेन पर चढ़ने के लिए लाइन में लगे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में नितिन गडकरी की सादगी और सरलता ने सबका दिल जीत लिया है
दरअसल केंद्रीय मंत्री को इंडिगो की फ्लाइट पर सवार होना था। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि प्लेन पर चढ़ते वक्त नितिन गडकरी आम लोगों की तरह लाइन में लगे हुए हैं। केंद्रीय मंत्री के आगे कई लोग खड़े हैं और अपनी बारी आने पर प्लेन के अंदर प्रवेश कर रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि चेहरे पर मास्क लगाए केंद्रीय मंत्री भी आम लोगों की तरह ही कतार में लगे हुए हैं और अपनी बारी आने पर ही प्लेन में प्रवेश करते हैं। इसी लाइन के जरिए धीरे-धीरे वो विमान के अंदर प्रवेश करते नजर आ रहे हैं।
एक ट्विटर यूजर नवनीत मिश्रा ने लाइन में खड़े गडकरी का वीडियो साइट पर शेयर किया। मिश्रा के मुताबिक, गडकरी को इंडिगो की फ्लाइट में सवार होने का इंतजार करते हुए देखा गया। इस वीडियो को शेयर करते हुए नवनीत मिश्रा ने लिखा, ‘आम जन की तरह फ़्लाइट पकड़ने के लिए लाइन में लगे हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री।’ सोशल मीडिया पर लोग केंद्रीय मंत्री की काफी तारीफ कर रहे हैं।
वर्कआउट के बाद सही पोषण लेना आपकी फिटनेस यात्रा में अहम भूमिका निभाता है। वर्कआउट…
नए घर में प्रवेश करना किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक खास और महत्वपूर्ण…
सैफ अली खान की सास 1970 के दशक की दिग्गज शख्सियत थीं, जिनका गांधी परिवार…
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…