नई दिल्ली, भारत में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने और पेट्रोल डीजल की मंहगाई से आम जनता को बचाने के लिए अब हाइड्रोजन कार आ गई है. इसी कार पर सवार होकर बुधवार को केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी संसद भवन पहुंचे. संसद कर्मचारी केंद्रीय मंत्री की सवारी वाली इस कार को बड़ी कौतूहल से देखते रहे और कई संसद सदस्यों ने इस कार की तारीफ भी की।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इस कार के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा कि ये भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है. उन्होंने लिखा कि हमने ग्रीन हाइड्रोजन को लोगो के सामने प्रस्तुत किया है. ये कार पायलट प्रोजेक्ट है. अब देश में ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन किया जाएगा. भारत सरकार ने 3000 करोड़ रूपये इस मिशन के लिए तय किए है और जल्द ही ग्रीन हाइड्रोजन का निर्यात भी हम करने वाले है. गडकरी ने आगे लिखा कि जहां भी कोयले का इस्तेमाल होता आ रहा है, वहां पर अब ग्रीन हाइड्रोजन का इस्तेमाल किया जाएगा।
बता दे कि इस हाइड्रोजन कार की टंकी को फुल कराने के बाद ये लगभग 650 किमी तक चलेगी. इसकी सवारी के एक किलोमीटर का खर्च सिर्फ 2 रूपये आएगा और मात्र 5 मिनट में इसकी टंकी को फ्यूल से भरा जा सकता है।
इस एडवांस कार के भारत की सड़को पर दौड़ने से बहुत से फायदे होने वाले है. जिसमें प्रदूषण की कमी सबसे बड़ा फायदा है. ग्रीन हाइड्रोजन से लैस कार हाइड्रोजन और एडवांस सेल ऑक्सीजन के मिश्रण से बिजली पैदा करती है और ये जब सड़क पर दौडती है तो उत्सर्जन के रूप में केवल पानी निकालती है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…