Nitin Gadkari: नई दिल्ली, भारत में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने और पेट्रोल डीजल की मंहगाई से आम जनता को बचाने के लिए अब हाइड्रोजन कार आ गई है. इसी कार पर सवार होकर बुधवार को केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी संसद भवन पहुंचे. संसद कर्मचारी केंद्रीय मंत्री की सवारी वाली इस […]
नई दिल्ली, भारत में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने और पेट्रोल डीजल की मंहगाई से आम जनता को बचाने के लिए अब हाइड्रोजन कार आ गई है. इसी कार पर सवार होकर बुधवार को केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी संसद भवन पहुंचे. संसद कर्मचारी केंद्रीय मंत्री की सवारी वाली इस कार को बड़ी कौतूहल से देखते रहे और कई संसद सदस्यों ने इस कार की तारीफ भी की।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इस कार के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा कि ये भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है. उन्होंने लिखा कि हमने ग्रीन हाइड्रोजन को लोगो के सामने प्रस्तुत किया है. ये कार पायलट प्रोजेक्ट है. अब देश में ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन किया जाएगा. भारत सरकार ने 3000 करोड़ रूपये इस मिशन के लिए तय किए है और जल्द ही ग्रीन हाइड्रोजन का निर्यात भी हम करने वाले है. गडकरी ने आगे लिखा कि जहां भी कोयले का इस्तेमाल होता आ रहा है, वहां पर अब ग्रीन हाइड्रोजन का इस्तेमाल किया जाएगा।
India will soon become Green Hydrogen exporting country.
In line with PM Shri @narendramodi ji’s vision of clean and cutting-edge mobility in India, our government, through ‘National Hydrogen Mission’ is committed to focus on green and clean energy. pic.twitter.com/FOQ9pHznfh
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) March 30, 2022
बता दे कि इस हाइड्रोजन कार की टंकी को फुल कराने के बाद ये लगभग 650 किमी तक चलेगी. इसकी सवारी के एक किलोमीटर का खर्च सिर्फ 2 रूपये आएगा और मात्र 5 मिनट में इसकी टंकी को फ्यूल से भरा जा सकता है।
इस एडवांस कार के भारत की सड़को पर दौड़ने से बहुत से फायदे होने वाले है. जिसमें प्रदूषण की कमी सबसे बड़ा फायदा है. ग्रीन हाइड्रोजन से लैस कार हाइड्रोजन और एडवांस सेल ऑक्सीजन के मिश्रण से बिजली पैदा करती है और ये जब सड़क पर दौडती है तो उत्सर्जन के रूप में केवल पानी निकालती है।