मुंबई. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक बयान को लेकर फिर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने गुरुवार को बिजनेसमैन विजय माल्या पर हैरतअंगेज बयान दिया, जिसे ब्रिटेन की अदालत के आदेश पर भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने मुंबई में एक समारोह के दौरान कहा, ”मुझे विजय माल्या से कुछ लेना-देना नहीं है…40 साल जब माल्या रेग्युलर पेमेंट कर रहा था, ब्याज भर रहा था, तब माल्या का प्राइम अकाउंट था…और 40 साल के बाद, एविएशन में जाने के बाद…वो भी मुझे मालूम है हिस्ट्री पूरी…उसके बाद वो अड़चन में आया तो वो एकदम चोर हो गया?…जो 50 साल ब्याज भरता है…वो भी है, पर एक बार वो डिफॉल्ट हो गया…तो तुरंत सब फ्रॉड हो गया? ये मानसिकता ठीक नहीं है”.
उन्होंने यह भी कहा, ”अगर निरव मोदी और माल्या जी ने कोई (वित्तीय) फ्रॉड किया है तो उन्हें जेल भेज देना चाहिए. लेकिन अगर कोई संकट में आता है और हम उसे फ्रॉड करार देते हैं तो हमारी अर्थव्यवस्था विकास नहीं करेगी.” 10 दिसंबर को लंदन की वेस्टमिंस्टर अदालत ने आदेश दिया था कि भारत के बैंकों के साथ 9000 हजार करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपों की सुनवाई के लिए माल्या को ब्रिटेन से वापस भारत भेजा जाए.
जज एम्मा अर्बथनॉट ने कहा, कोर्ट नरेंद्र मोदी सरकार के उस तर्क को स्वीकार करती है कि माल्या के हाई प्रोफाइल शख्स होने के कारण उनकी सुनवाई बेहतर जांच के साथ की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं कि अभियोग राजनीति से प्रेरित है, मुझे प्रक्रिया के गलत इस्तेमाल का कोई आधार नहीं मिला.
वेस्टमिंस्टर कोर्ट के आदेश के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर लिखा था, ”भारत के लिए गर्व का दिन. भारत को ठगने वाला कोई भी शख्स खुला नहीं घूम सकता. अपराधी को यूपीए के वक्त फायदा पहुंचाया गया. एनडीए उसे वापस ला रही है.” बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था, ”विजय माल्या का प्रत्यर्पण भ्रष्टाचार से भारत की लड़ाई में बड़ी कामयाबी है. इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है.”
देखें वीडियो:
वीडियो में दिख रहा मौलाना पाकिस्तान का है। वह कह रहा है कि उमरे के…
पनीर का सेवन करने से पेट जल्दी भर जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें प्रोटीन…
इरिसकुलोव ने नाइट शिफ्ट के दौरान सुबह करीब 5 बजे शेरों के पिंजरे का ताला…
महाकुंभ 2025 को लेकर सियासत भी खूब हो रही। हिंदू संतों ने ऐलान किया है…
गोविंदा और सलमान खान ने पार्टनर में एक साथ काम किया था। फैंस इसके सीक्वल…
अमेरिका के वाशिंगटन में गुरुवार शाम को हुई गोलीबारी में कम से कम चार से…