Nitin Gadkari on Pakistan Water Supply: सूत्रों का कहना था कि पुलवामा हमले के बाद कार्रवाई करते हुए भारत ने पाकिस्तान को जाने वाले पानी को रोकने का फैसला लिया है. इस पर नितिन गडकरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पानी रोकने के प्लान पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं. अगर पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करेगा तो हम भी क्यों उनके साथ मानवता का व्यवहार करें.
नई दिल्ली. पुलवामा हमले के बाद भारत पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए छोटे-छोटे कदम उठा रहा है, लेकिन इन कदम से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हो सकता है. गुरुवार को खबर आई थी कि भारत सरकार पाकिस्तान तक जाने वाले पानी को रोकने पर विचार कर रही है. कहा जा रहा था कि भारत सरकार ने तय किया है कि भारत से पाकिस्तान जाने वाली नदियों पर बांध बनाकर पानी को रोका जाए. इसके लिए रावी नदी पर बांध बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान जाने वाली तीन नदियों- रावी, सतलुज और व्यास का पानी रोका जाएगा.
रावी नदी का रास्ता मोड़कर यमुना नदी से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. आने वाले गर्मियों के मौसम में पाकिस्तान को इससे नुकसान होगा और उनकी खेती भी प्रभावित होगी. इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा बयान दिया. नितिन गडकरी ने कहा है कि ‘पानी रोकने का निर्णय केवल मेरे विभाग का नहीं है. सरकार और पीएम के लेवल पर निर्णय होगा लेकिन मैंने अपने विभाग से कहा है कि पाकिस्तान का जो इनके अधिकार क्षेत्र में पानी जा रहा था वो कहां-कहां रोक सकते हैं उसका टेक्निकल डिजाइन बनाकर तैयारी करो.’
#WATCH Union Min Nitin Gadkari says,"Nirnay kewal mere dept ka nahi hai, sarkar aur PM ke level pe nirnay hoga par maine apne department se kaha hai ki Pakistan ka jo inke adhikar ka bhi paani ja raha tha vo kahan kahan rok sakte hain uska technical design bana ke taiyaari karo" pic.twitter.com/42KgwFrVzk
— ANI (@ANI) February 22, 2019
उन्होंने पाकिस्तान पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा, ‘अगर वह (पाकिस्तान) इसी तरह से बर्ताव करेंगे और आतंकवाद का समर्थन करेंगे तो फिर उनके साथ मानवता का व्यवहार करने का क्या मतलब है?’ नितिन गडकरी ने गुरुवार को ट्वीट करके जानकारी दी थी की सरकार इस पर विचार कर रही है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सरकार ने तय किया है कि भारत अपने हिस्से का पानी पाकिस्तान में नहीं जाने देगा. पूर्वी भारत में बहने वाली नदियों का रूख मोड़ा जाएगा और वो पानी पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लोगों को मिलेगा. सरकार ने शाहरपुर-कांडी में रावी नदी पर बांध बनाने का काम भी शुरू कर दिया है.
Under the leadership of Hon'ble PM Sri @narendramodi ji, Our Govt. has decided to stop our share of water which used to flow to Pakistan. We will divert water from Eastern rivers and supply it to our people in Jammu and Kashmir and Punjab.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 21, 2019