नई दिल्ली. देश में सभी बड़ी पार्टियां 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई हैं. ऐसे में कुछ बड़ी पार्टी अभी सत्ताहीन भाजपा के खिलाफ खड़े होने के लिए भी एकजुट हो रही हैं. कई बड़ी पार्टियां अलग-अलग राज्यों में गठबंधन और देश में महागठबंधन कर रही हैं. महागठबंधन की तैयारी 2019 में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए है.
हाल ही में केंद्रिय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. वहां से लौट रहे गडकरी से देश में चल रही विपक्षियों की महागठबंधन की तैयारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये पार्टियां मोदी-बीजेपी के डर से कर रही हैं. ये उनकी खुशी से नहीं बल्कि असहायता है. महागठबंधन पर बोले नितिन गडकरी ने कहा, ‘राजनीति समझौता और सीमाओं का खेल है. जब कोई पार्टी जानती है कि वे किसी दूसरी पार्टी को पराजित नहीं कर सकती है तो वो गठबंधन बनाते हैं. कोई भी गठबंधन खुशी के साथ नहीं बनाया जाता है, यह असहायता के कारण है. ये मोदी जी और बीजेपी का डर है कि पार्टियां जो एक-दूसरे से बचना चाहती हैं वो अब गले लग रही हैं.’
तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘मैं इसे हार के रूप में नहीं देखता क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस की सीटों में मामूली अंतर था. जो कुछ भी कमजोरी रही हम आगामी लोकसभा चुनावों के लिए उन पर काम करेंगे. हम चुनाव जीतेंगे और मोदीजी फिर से प्रधान मंत्री होंगे.’