Nitin Gadkari on Assembly Elections: 7 दिसंबर को दो राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस दौरान सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के दौरे पर निकले हैं. तीनों राज्यों का दौरा के बाद नितिन गडकरी ने दावे से बताया की वहां किसकी सरकार बनेगी.
नई दिल्ली. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का माहौल है. तीन राज्यों छत्तीसगढ़, मिजोरम, मध्य प्रदेश में चुनाव हो चुके हैं. वहीं 7 दिसंबर को बाकि दो राज्यों तेलंगाना और राजस्थान में चुनाव होने हैं. सभी पार्टियां और प्रत्याशी चुनाव के लिए प्रचार करने में लगे हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी तीन राज्यों के दौरे पर निकले हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का दौरे किया.
इस दौरे के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावे से बताया की किस राज्य में किस पार्टी की सरकार बनेगी. इस बारे में जानकारी दे रहे नितिन गडकरी ने कहा, ‘मैंने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान का दौरा किया. मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा एक बार फिर तीनों राज्यों में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.’
Union Minister Nitin Gadkari: I have toured Chhattisgarh, Madhya Pradesh and Rajasthan and I am very confident that the BJP will form the Government again in all three states with majority #AssemblyElections2018 pic.twitter.com/61aualD2Wh
— ANI (@ANI) December 5, 2018
बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरण में हुए थे. पहले चरण के चुनाव 12 नवंबर और दूसरे चरण के चुनाव 20 नवंबर को हुए थे. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. राज्य में सत्ता में भाजपा सरकार का कार्यकाल 5 जनवरी 2019 को खत्म होना है. मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस और भाजपा का ही आमना-सामना होगा. 28 नवंबर को राज्य में चुनाव हुए. पिछली बार भाजपा को 230 में से 166 सीटों पर जीत मिली थी और कांग्रेस को केवल 57 सीट पर. राजस्थान में पिछली बार भाजपा ने 200 में से 163 सीट जीती थीं. इस बार भी 7 दिसंबर को होने वाले चुनावों में उन्हें बहुमत से जीतने की उम्मीद है. तीनों राज्यों में पिछली बार की जीत को देखते हुए ही केंद्रीय मंत्री इस बार भी भाजपा की पूर्ण बहुमत से जीत का दावा कर रही है.