मुंबई. नागपुर से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को अपना चुनावी हलफनामा दायर किया. उन्होंने 2017-18 में अपनी आय 6.4 लाख रुपये घोषित की. उनकी आय में 140 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 2013-14 में उनके हलफनामे में आय 2.7 लाख रुपये थी.
2014-15 में उनकी आय में जबरदस्त उछाल आया और वह बढ़कर 6 लाख रुपये हो गई. उनकी पत्नी कंचन की आय में 10 गुना इजाफा हुआ है. 2013-14 में उनकी आय 4.6 लाख रुपये थी जो 2017-18 में बढ़कर 40 लाख रुपये हो गई. पहली बार उम्मीदवारों को अपने पिछले 5 साल के आईटी रिटर्न्स में दिखाई गई आय घोषित करने को कहा गया है.
गडकरी की कुल संपत्ति (विरासत में मिली 1.96 करोड़ की प्रॉपर्टी को मिलाकर) 6.9 करोड़ रुपये है. 2014 के हलफनामे की तुलना में इसमें 10 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. यह इस अवधि में उनकी प्रॉपर्टीज की मार्केट वैल्यू बढ़ने के कारण भी हो सकता है. इससे पहले कम से कम उम्मीदवारों के दिमाग में यह चीज साफ नहीं थी कि प्रॉपर्टी का मूल्यांकन किस तरह से होगा.
नतीजा, ज्यादातर उम्मीदवार अचल संपत्ति जैसे फ्लैट या अपार्टमेंट का मूल्यांकन खरीद कीमत पर करते थे न कि मार्केट वैल्यू पर. इसके बाद चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि उम्मीदवारों को इसका मूल्यांकन मौजूदा बाजार दर पर करना है. गडकरी की पत्नी की संपत्ति 7.3 करोड़ रुपये है, जिसमें 2014 के मुकाबले 127 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. गडकरी ने वर्ली में एक प्रॉपर्टी घोषित की है, जो उनके नाम पर है. इसकी मार्केट वैल्यू 2014 में 3.78 करोड़ रुपये थी, जो 12.5 प्रतिशत बढ़कर अब 4.25 करोड़ हो चुकी है.
दोनों हफलनामे की तुलना करें तो उनके बैंक डिपॉजिट और इन्वेस्टमेंट में खासी गिरावट आई है. उनका बैंक डिपॉजिट 57 प्रतिशत गिरकर 9 लाख रुपये रह गया है. उनके पास चुनाव कामों के लिए एक अलग से बैंक अकाउंट है, जिसमें 1 लाख रुपये हैं. पिछले हलफनामे में इस अकाउंट में 7 लाख रुपये थे. उनके पास जो जूलरी है उसकी कीमत वही 22 लाख रुपये है.
गडकरी के पास एक एम्बेस्डर कार है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये है. उनके पास एक होन्डा है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये है. उन्होंने 14.8 लाख रुपये बिजनेस में निवेश किए हैं. 2014 में यह निवेश 11.86 लाख रुपये था. उनके ऊपर तीन क्रिमिनल केस लंबित हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पांचवें और…
वीडियो में दिख रहा मौलाना पाकिस्तान का है। वह कह रहा है कि उमरे के…
पनीर का सेवन करने से पेट जल्दी भर जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें प्रोटीन…
इरिसकुलोव ने नाइट शिफ्ट के दौरान सुबह करीब 5 बजे शेरों के पिंजरे का ताला…
महाकुंभ 2025 को लेकर सियासत भी खूब हो रही। हिंदू संतों ने ऐलान किया है…
गोविंदा और सलमान खान ने पार्टनर में एक साथ काम किया था। फैंस इसके सीक्वल…