Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Nitin Gadkari Health Update: महाराष्ट्र में नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ी, भाषण के बाद मंच पर बेहोश

Nitin Gadkari Health Update: महाराष्ट्र में नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ी, भाषण के बाद मंच पर बेहोश

Nitin Gadkari Health Update: महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी अचानक स्टेज पर ही बेहोश हो गए. वहां मौजूद महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव उन्हें संभाला. गडकरी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. उनके आफिस की ओर से जानकारी है कि अब वे बिलकुल ठीक हैं.

Advertisement
  • December 7, 2018 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबियत काफी बिगड़ गई है. दरअसल महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक कार्यक्रम के दौरान गडकरी अचानक स्टेज पर ही बेहोश हो गए. वहां मौजूद महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव ने उन्हें संभाला. गडकरी को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया.  हालांकि उनके दफ्तर की ओर से एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी गई कि वे अब ठीक है और आगे का कोई भी कार्यक्रम स्थगित नहीं किया जाएगा. वे पहले से तय आगे का कार्यक्रमों के लिए रवाना भी हो गए हैं.  इसके अलावा गडकरी ने खुद भी एक ट्वीट कर बताया है कि लो शुगर के कारण हालत थोड़ी ही नाजुक थी. डॉक्टरों ने मेरा चेकअप किया है. अब मैं ठीक हूं. शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद.

बता दें कि अहमदनगर में गडकरी महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में पहुंचे थे. वहां जैसे ही वे राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए तो अचानकर बेहोश होकर गिर पड़े. उनके स्वास्थ को लेकर चिंता जताते हुए कई नेताओं ने ट्वीट कर उनके बेहतर स्वास्थ की कामना की है. गौरतलब है कि गडकरी की तबियत पहले भी कई बार अचानक बिगड़ी है. वह अत्यधिक बढ़ चुके वजन को घटाने के लिए पहले ही आपरेशन करा चुके हैं. फिलहाल गडकरी नागपुर में सांसद हैं.

गडकरी की तबीयत की जानकारी मिलते ही बीजेपी के बड़े नेताओं में हडकंप का माहौल है और वे उन्हें लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं. कुछ समय पहले भी एक रैली के दौरान गडकरी का हालत काफी खराब हो गई थी.

Navjot Singh Siddhu Health: अब बस ताली ठोंक पाएंगे नवजोत सिंह सिद्धू, डॉक्टर बोले- आराम करो, ज्यादा बोले तो आवाज चली जाएगी

Subhash Ghai Gets Relief in #MeToo: सुभाष घई को बड़ी राहत, यौन शोषण का आरोप लगाने वाली टीवी एक्टर केट शर्मा ने वापस लिया केस

 

Tags

Advertisement